Get App

Hero MotoCorp Share Price: जेपी मॉर्गन के बाद अब मैक्वेरी ने बढ़ाई रेटिंग, शेयर 3% उछलकर 52 वीक के नए हाई पर

Hero MotoCorp Share Price: कंपनी का मार्केट कैप 1.20 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। हीरो मोटोकॉर्प के शेयर को कवर करने वाले 42 एनालिस्ट्स में से 24 ने 'बाय' रेटिंग दी है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 34.73 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 4:13 PM
Hero MotoCorp Share Price: जेपी मॉर्गन के बाद अब मैक्वेरी ने बढ़ाई रेटिंग, शेयर 3% उछलकर 52 वीक के नए हाई पर
मैक्वेरी का कहना है कि हीरो मोटोकॉर्प का घरेलू मार्केट शेयर स्थिर हो गया है।

टू-व्हीलर मेकर हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के शेयरों को दो दिन में दूसरा अपग्रेड मिला है। 19 नवंबर को जेपी मॉर्गन ने रेटिंग बढ़ाकर 'ओवरवेट' की थी और प्राइस टारगेट बढ़ाकर ₹6850 प्रति शेयर कर दिया था। अब 20 नवंबर को मैक्वेरी ने शेयर के लिए ₹6793 के प्राइस टारगेट के साथ रेटिंग बढ़ाकर 'आउटपरफॉर्म' कर दी है। जेपी मॉर्गन का टारगेट प्राइस शेयर के पिछले बंद भाव से 15.6 प्रतिशत और मैक्वेरी का प्राइस टारगेट 16.6 प्रतिशत ज्यादा है।

मैक्वेरी का कहना है कि हीरो मोटोकॉर्प का घरेलू मार्केट शेयर स्थिर हो गया है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (E2W) ट्रैक्शन में सुधार हो रहा है और मार्जिन मजबूत बना हुआ है। ICE (इंटरनल कम्बशन इंजन) का प्रॉफिट लगातार सरप्राइज कर रहा है।

जेपी मॉर्गन के तर्क

ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन ने कहा है कि हाल ही में GST में कटौती से टू-व्हीलर मार्केट के निचले आधे हिस्से में डिमांड फिर से बढ़ गई है। इस हिस्से में हीरो की मजबूत मौजूदगी है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि फंडामेंटल्स के मजबूत होते रहने से वैल्यूएशन गैप कम होगा। हीरो मोटोकॉर्प के शेयर को कवर करने वाले 42 एनालिस्ट्स में से 24 ने 'बाय' रेटिंग दी है। 13 ने 'होल्ड' और 5 ने 'सेल' रेटिंग दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें