टू-व्हीलर मेकर हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के शेयरों को दो दिन में दूसरा अपग्रेड मिला है। 19 नवंबर को जेपी मॉर्गन ने रेटिंग बढ़ाकर 'ओवरवेट' की थी और प्राइस टारगेट बढ़ाकर ₹6850 प्रति शेयर कर दिया था। अब 20 नवंबर को मैक्वेरी ने शेयर के लिए ₹6793 के प्राइस टारगेट के साथ रेटिंग बढ़ाकर 'आउटपरफॉर्म' कर दी है। जेपी मॉर्गन का टारगेट प्राइस शेयर के पिछले बंद भाव से 15.6 प्रतिशत और मैक्वेरी का प्राइस टारगेट 16.6 प्रतिशत ज्यादा है।
