Bank Nifty at record high: बैंक निफ्टी गुरुवार को पहली बार 59,400 के पार जाकर अब तक के सबसे हाई लेवल पर पहुंच गया। इसमें नवंबर में अपनी तेजी को जारी रखा। इंडेक्स इंट्राडे में 59,440.1 के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। आज यह 0.21 प्रतिशत बढ़कर 59,340.55 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी ने इस साल अब तक 16.33 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है, जो निफ्टी 50 से काफी बेहतर है। निफ्टी ने इस दौरान सिर्फ 10.42 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
