Get App

Bank Nifty at new high : बैंक निफ्टी ने बनाया नया हाई, जानिए टेक्निकल और मोमेंटम इंडिकेटर आगे के लिए क्या दे रहे संकेत

Bank Nifty at new high : एनालिस्ट का कहना है कि बैंक निफ्टी इंडेक्स में मज़बूत बुलिश स्ट्रक्चर बना हुआ है, जिसे मोमेंटम इंडिकेटर्स और प्राइस एक्शन से सपोर्ट मिल रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 5:21 PM
Bank Nifty at new high : बैंक निफ्टी ने बनाया नया हाई, जानिए टेक्निकल और मोमेंटम इंडिकेटर आगे के लिए क्या दे रहे संकेत
चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग भी बैंक निफ्टी पर बुलिश है। उसका कहना है कि एक मजबूत बुलिश कैंडल इंडेक्स में लगातार मोमेंटम बने रहने का संकेत है

Bank Nifty at record high: बैंक निफ्टी गुरुवार को पहली बार 59,400 के पार जाकर अब तक के सबसे हाई लेवल पर पहुंच गया। इसमें नवंबर में अपनी तेजी को जारी रखा। इंडेक्स इंट्राडे में 59,440.1 के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। आज यह 0.21 प्रतिशत बढ़कर 59,340.55 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी ने इस साल अब तक 16.33 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है, जो निफ्टी 50 से काफी बेहतर है। निफ्टी ने इस दौरान सिर्फ 10.42 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

यह बढ़त कमजोर मार्केट ब्रेथ के बावजूद हुई, जिसमें बैंक निफ्टी के 12 में से सिर्फ दो शेयर हरे निशान में बंद हुए। HDFC बैंक के शेयर में बढ़त रही। आज ये शेयर 1.41 प्रतिशत बढ़कर 1,008.6 रुपए पर पहुंच गया, वहीं, एक्सिस बैंक 1.24 प्रतिशत बढ़कर 1,286.2 रुपए पर पहुंच गया। पिछड़ने वालों में, बैंक ऑफ बड़ौदा 1.77 प्रतिशत गिरकर 288.1 रुपए पर आ गया, इंडसइंड बैंक 1.17 प्रतिशत फिसला, और केनरा बैंक 1.62 प्रतिशत गिरा।

बैंक निफ्टी का टेक्निकल आउटलुक

एनालिस्ट ने कहा कि इंडेक्स में मज़बूत बुलिश स्ट्रक्चर दिख रहा है, जिसे मोमेंटम इंडिकेटर्स और प्राइस एक्शन का सपोर्ट मिला है। एक्सिस सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च हेड राजेश पलवीय ने कहा कि बैंक निफ्टी ने लोअर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडल बनाया है। ये निचले लेवल पर मज़बूत बाइंग सपोर्ट का संकेत है। इससे निफ्टी का पॉजिटिव रुझान और मजबूत नजर आ रहा है। शॉर्ट-टर्म प्राइस सिस्टम अपट्रेंड में बना हुआ है, जिसमें डेली RSI ऊपर की ओर बढ़ रहा है और अपनी रेफरेंस लाइन से ऊपर है। ये भी एक अच्छा संकेत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें