Smart TV: क्या आप नया स्मार्ट टीवी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी हो सकती है। दरअसल, जब से OTT ऐप्स की पॉपुलैरिटी बढ़ी है, तभी से रेगुलर टीवी की जगह स्मार्ट टीवी की डिमांड ज्यादा बढ़ गई है। दमदार साउंड, बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी और बड़ी स्क्रीन की वजह से भी ग्राहक इन स्मार्ट टीवी की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि मार्केट में इस समय कई तरह के TV आ रहे हैं, जो कहने को तो स्मार्ट हैं पर उनमें बहुत सारे फीचर्स मिसिंग हैं। इसलिए जब भी आप स्मार्ट टीवी खरीदने की सोचें तो इन पांच फीचर्स को जरूर चेक कर लें। इससे आपका टीवी देखने का एक्सपीरियंस न सिर्फ बेहतर होगा, बल्कि बाद में कोई पछतावा नहीं होगा।
ऐप सपोर्ट और ऑपरेटिंग सिस्टम
यह जरूर चेक करें कि टीवी कौन-से OS को सपोर्ट कर रहा है यानी ये एक Android TV है या Google TV। इन दोनों में आपको सबसे ज्यादा ऐप्स सपोर्ट देखन को मिल सकता है। इसके साथ ही ये भी ध्यान दें कि Netflix, Prime Video, Hotstar जैसे सभी जरूरी ऐप टीवी में चल रहे हैं या नहीं।
रिफ्रेश रेट और डिस्प्ले पैनल
जब भी आप शोरूम में टीवी खरीदने जाएं तो सबसे पहले उसका रिफ्रेश रेट या डिस्प्ले पैनल चेक करें। और कोशिश करें की ऐसा TV लें जिसमें IPS या VA पैनल लगा हो। इसमें आपको बेहतर कलर और ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, यह भी ध्यान रखें की टीवी का रिफ्रेश रेट कम से कम 60Hz हो।
प्रोसेसर, रैम और कितनी है स्टोरेज
TV ऐसा लें की जिसमें कम से कम 2GB RAM और 8GB से 16GB तक की इंटरनल स्टोरेज हो। ताकि ऐप्स बिना रुके चल सकें। जिससे आपका एक्सपीरियंस स्मूद और दमदार होगा।
TV खरीदते टाइम उसमें दिए गए पोर्ट्स को अच्छे से चेक करें। ताकि आपको बाद में परेशानी न हो। कोशिश करें कि जो आप टीवी ले रहे हैं उसमें HDMI 2.0 या 2.1 पोर्ट हो, जिसके साथ USB पोर्ट, Bluetooth और Dual-Band Wi-Fi सपोर्ट भी मिले।
अगर आपको बेहतरीन स्क्रीन के अलावा दमदार साउंड क्वालिटी भी चाहिए तो, सबसे पहले आप TV खरीदते वक्त ये भी जरूर चेक करें कि उसका स्पीकर आउटपुट, Dolby Audio या DTS सपोर्टेड है। अगर TV के अंदर बेहतर साउंड नहीं मिल रहा तो आपको बाद में साउंडबार लेने पर एक्स्ट्रा खर्चा करना पड़ सकता है।