Credit Cards

सावधान! पब्लिक टॉयलेट में मौजूद हैंड ड्रायर बना सकते हैं आपको बीमार, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा

पब्लिक टॉयलेट में हैंड ड्रायर होना आम बात हो गया है। इस मशीन की मदद से हाथ धोने के बाद, सुखाने में मदद मिलती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आदत आपकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकती है? दरअसल, पब्लिक टॉयलेट में मौजूद हैंड ड्रायर न केवल हाथों को सुखाते हैं बल्कि हवा में बेक्टीरिया फैलाते हैं।

अपडेटेड Sep 25, 2025 पर 8:42 AM
Story continues below Advertisement
सावधान! पब्लिक टॉयलेट में मौजूद हैंड ड्रायर बना सकते हैं आपको बीमार, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा

आजकल पब्लिक टॉयलेट में हैंड ड्रायर होना आम बात हो गया है। इस मशीन की मदद से हाथ धोने के बाद, सुखाने में मदद मिलती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आदत आपकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकती है? रिसर्च के मुताबिक, पब्लिक टॉयलेट में मौजूद हैंड ड्रायर न केवल आपके हाथों को सुखाते हैं बल्कि हवा में बेक्टीरिया और वायरल फैलाते हैं। इससे बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। खासकर उन लोगों के ल‍िए यह एक बड़ा खतरा है जि‍नकी इम्‍यूनि‍टी कमजोर है या जो पहले से ही बीमार हैं। हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं कि पब्लिक टॉयलेट के हैंड ड्रायर आखिर सेहत के लिए कैसे हानिकारक हैं।

पब्‍ल‍िक टॉयलेट के हैंड ड्रायर हैं हान‍िकारक

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की एक स्टडी के मुताब‍िक, पब्लिक टॉयलेट के हैंड ड्रायर के इस्‍तेमाल से हवा में एरोसोल और बैक्टीरिया की मात्रा 3.81 × 10² CFU/m³ तक बढ़ जाती है। यह अध्ययन सार्वजनिक शौचालयों में हैंड ड्रायर के इस्‍तेमाल से जुड़े स्वास्थ्य जोखिमों की पुष्टि करता है।


हैंड ड्रायर कैसे फैलाते हैं कीटाणु?

हैंड ड्रायर मशीनें हवा को खींचकर उसे तेजी से हाथों पर छोड़ती हैं। समस्या यह है कि यह हवा वॉशरूम के अंदर से ही खींची जाती है। वॉशरूम की हवा पहले से ही बैक्टीरिया, कीटाणु, धूल और मल कणों से भरी होती है। ड्रायर जब हवा को बाहर फेंकता है, तो यही संक्रमित हवा आपके हाथों और कपड़ों पर सीधा पहुंचती है। एक रिसर्च के अनुसार हैंड ड्रायर से निकली हवा हाथों को धोने के बाद 10 गुना ज्यादा गंदा बना सकती है।

हैंड ड्रायर से बढ़ सकता है बीमारियों का खतरा

  1. हाथ में इंफेक्‍शन का खतरा

एक्सपर्ट्स ने बताया कि अगर आप पब्लिक टॉयलेट में जाकर अक्सर हैंड ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं, तो हाथों की सतह पर मौजूद कीटाणुओं की संख्या बढ़ सकती है। यह कीटाणु आपके हाथों के जरिए शरिर में प्रवेश करते हैं, जो आपके स्वास्थ्य के लिए नुकसान दायक है।

  1. एलर्जी और अस्‍थमा हो सकता है

पब्लिक टॉयलेट में लगे हैंड ड्रायर का इस्तेमाल करने से सांस लेने से जुड़ी कई बिमारियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके ज्यादा उपयोग से अस्थमा और एलर्जी का खतरा बढ़ जाता है। हैंड ड्रायर से धूल और एयरोसोल बाहर के वातावरण में फैलते हैं, जो श्वसन तंत्र में इंफेक्‍शन का कारण बनते हैं।

  1. पेट की बीमार‍ियां हो सकती हैं

पब्लिक टॉयलेट में मौजूद हैंड ड्रायर का इस्तेमाल करने से व्यक्ति बैक्टीरिया के संपर्क में आ सकता है, जिससे पेट से जुड़ी कई बीमारियां हो सकती हैं। इसके साथ ही हैंड ड्रायर का ज्यादा उपयोग करने से आपके हाथों में बैक्टीरिया बैठ जाती है, जब आप हाथ से अपने चेहरे को छूते हैं तो त्वचा संबंधित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

  1. बच्‍चों और बुजुर्गों को होता है ज्‍यादा खतरा

पब्लिक टॉयलेट में मौजूद हैंड ड्रायर से निकलने वाली हवा में अक्सर ई-कोलाई, साल्मोनेला और स्टैफीलोकोकस जैसे खतरनाक बैक्टीरिया पाए गए हैं। जिससे बच्चे और बुजुर्ग बीमार पड़ सकते हैं, उनमें इंफेक्शन का खतरा ज्यादा बढ़ने की संभावना रहती है।

कैसे बचें संक्रमण से?

पब्लिक वॉशरूम में हैंड ड्रायर का इस्तेमाल करने से बचें। हमेशा कोशिश करें कि हाथ धोने के बाद टिश्यू पेपर या नैपकिन से सुखाएं। अगर टिश्यू उपलब्ध न हो, तो हाथों को हवा में हिलाकर नेचुरल तरीके से सुखाना ज्यादा सुरक्षित है। बच्चों को खासतौर पर हैंड ड्रायर से दूर रखें। जितना कम आप हैंड ड्रायर का इस्तेमाल करेंगे उतना ही आप बीमारियों से दूर रहेंगे।

यह भी पढ़ें: अमेरिका को स्मार्टफोन के एक्सपोर्ट डेटा पर भिड़े GTRI और आईसीईए, जानिए क्या है पूरा मामला

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।