Credit Cards

Phone Scam: फोन स्कैम से सावधान! नहीं तो खाली हो जाएगा आपका अकाउंट, जानें कैसे पहचानें फर्जी कॉल्स

Phone Scam: आज के डिजिटल दौर में फोन स्कैम ठगी का नया हथियार बन चुका है। लोग इस कॉल के जाल में बड़े आराम से फंस जाते हैं, जिसका नुकसान यह होता है कि आपका समय तो बरबाद जाता ही है, साथ ही में स्कैमर्स आपके अकाउंट और निजी जानकारी भी चुरा लेते हैं।

अपडेटेड Oct 21, 2025 पर 10:05 AM
Story continues below Advertisement
फोन स्कैम से सावधान! नहीं तो खाली हो जाएगा आपका अकाउंट, जानें कैसे पहचानें फर्जी कॉल्स

Phone Scam: आज के डिजिटल दौर में फोन स्कैम ठगी का नया हथियार बन चुका है। लोग इस कॉल के जाल में बड़े आराम से फंस जाते हैं, जिसका नुकसान यह होता है कि आपका समय तो बरबाद जाता ही है, साथ ही में स्कैमर्स आपके अकाउंट और निजी जानकारी भी चुरा लेते हैं। इसलिए कॉलर आईडी भले ही कॉल करने वाले का नाम या नंबर दिखाए, मगर स्कैमर अब इतने चालाक हो गए हैं कि वे आपके जान-पहचान वालों या आपके लोकल एरिया कोड का इस्तेमाल कर लेते हैं। इसलिए सिर्फ पहचान का नंबर देखकर भरोसा करना खतरनाक हो सकता है। एक गलत कॉल आपके बैंक या UPI अकाउंट को खाली कर सकती है। इसलिए सतर्क रहें, और ऐसे नंबरों को पहचानने की कोशिश करें।

कॉल आए तो लेबल जरूर देख लें

PCMG की रिपोर्ट के मुताबिक, आपके फोन में कुछ कॉल्स पर अलग-अलग लेबल दिखते हैं। जैस- नो कॉलर नो कॉलर आईडी, टेलीमार्केटिंग, स्कैम लाइकली या अननोन कॉलर। ये एक तरह से स्कैम कॉल है। अगर आप ऐसे कॉल रिसिव करते हैं तो सावधान हो जाएं, ताकि आपके साथ कोई स्कैम ना हो।


टेलीमार्केटिंग और स्कैम कॉल्स से बचें

अक्सर फोन पर टेलीमार्केटिंग या स्कैम लाइकली लेबल वाली कॉल्स आती हैं। इनसे सबको बचना चाहिए। क्योंकि ये कॉल धोखाधड़ी के लिए होती हैं। इन्हें रिसिव नहीं करना चाहिए। इससे आपका समय तो बचेगा ही साथ ही आपके साथ स्कैम नहीं होगा।

नो कॉलर आईडी और अननोन कॉलर

नो कॉलर आईडी का मतलब है कि कॉल करने वाले ने अपनी पहचान छुपाई है। ऐसा अक्सर स्कैमर करते हैं। अननोन कॉलर का मतलब है कि फोन पर नंबर तो दिख रहा है लेकिन उसके साथ कोई नाम नहीं दिख रहा है। यह नया नंबर, नेटवर्क की गड़बड़ी या स्कैमर का काम हो सकता है। ऐसी कॉल्स उठाने से पहले सावधानी बरतें।

अननोन कॉल्स को वॉइसमेल पर जाने दें

अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स को तुरंत उठाने के बजाय उन्हें वॉइसमेल पर जाने दें। अगर कॉल वाकई जरूरी या असली होगी, तो कॉलर मैसेज छोड़ देगा। आप उस वॉइसमेल को सुनकर खुद तय कर सकते हैं कि कॉल वापस करनी है या उस नंबर को ब्लॉक करना है। ध्यान रखें, वॉइसमेल में अपना नाम या पहचान बताने वाला ग्रीटिंग मैसेज न रखें, इससे स्कैमर को पता नहीं चलेगा कि नंबर सक्रिय है। साथ ही, अपने फोन में मौजूद “Silence Unknown Callers” या “Block Unknown Callers” फीचर को ऑन करें, ताकि अननोन नंबर से आने वाली कॉल्स अपने-आप वॉइसमेल में चली जाएं और आप सुरक्षित रहें।

वॉइसमेल के बाद नंबर की जांच करें

अगर आपको वॉइसमेल में कुछ जरूरी लगे तो तुरंत कॉल न करें, बल्कि पहले नंबर को ऑनलाइन सर्च करें। कई बार सर्च करने पर पता चलता है कि नंबर स्कैम से जुड़ा है। अगर कॉलर ये भरोसा दिलाने की कोशिश करता है कि वो आपका कोई जानने वाला है, तो आप अपने फोन में सेव नंबर से कॉल करें।

यह भी पढ़ें: क्यों डाउन हुए थे Perplexity, Snapchat, Clash of Clans जैसे ऐप, एमेजॉन ने बताई असली वजह

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।