Credit Cards

Airtel यूजर्स के लिए बुरी खबर, कंपनी ने अपने सस्ते रिचार्ज प्लान में किया बड़ा बदलाव, पहले से कम मिलेगा डेटा

Airtel 195 plan: Airtel ने एक बार फिर निर्णय लेते हुए अपने 195 रुपये वाले प्लान में बड़ा बदलाव किया है। कंपनी के 195 रुपए वाले प्लान के तहत यूजर्स को पहले 30 दिनों के लिए 15GB हाई स्पीड डेटा दिया जाता था, लेकिन अब इस प्लान के साथ यूजर को सिर्फ 12GB डेटा का फायदा दिया जाएगा।

अपडेटेड Aug 23, 2025 पर 8:53 AM
Story continues below Advertisement
Airtel ₹195 प्लान में बड़ा बदलाव, डेटा कम, Jio Hotstar OTT केवल 30 दिन

Airtel 195 plan: अगर आप Airtel यूजर हैं तो यह खबर पढ़कर आपको झटका लगने वाला है, दरअसल, भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अभी हाल ही में 249 रुपये वाले प्लान को बंद करने का फैसला लिया था, लेकिन कंपनी ने एक बार फिर ऐसा ही निर्णय लेते हुए अपने 195 रुपये वाले प्लान में बड़ा बदलाव किया है, जिससे यूजर्स को इस प्लान में अब पहले के मुकाबले कम बेनिफिट्स का लाभ मिलेगा। कंपनी का ये प्लान उन लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आता है जो मौजूदा प्लान में मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद अलग से डेटा वाउचर खरीदते हैं। अब आइए जानते हैं Airtel के इस प्लान के साथ पहले कितना जीबी डेटा दिया जाता था और अब ये प्लान आपको कितने जीबी डेटा के साथ मिलेगा?

Airtel का 195 रुपये वाला प्लान

Airtel का 195 रुपए वाला प्लान एक डेटा वाउचर प्लान है। इस प्लान के तहत यूजर्स को पहले 30 दिनों के लिए 15GB हाई स्पीड डेटा दिया जाता था, लेकिन अब इस प्लान के साथ आपको सिर्फ 12GB डेटा का फायदा दिया जाएगा। इसके अलावा, ये प्लान पहले 90 दिनों के लिए Jio Hotstar OTT का भी बेनिफिट ऑफर करता था, लेकिन अब OTT बेनिफिट को भी केवल 30 दिन कर दिया गया है।


एयरटेल के इस फैसले से अब ये प्लान यूजर्स के लिए और भी महंगा हो गया है, लेकिन कंपनी ने ये फैसला प्रति यूजर औसत राजस्व (ARPU) को बढ़ाने के लिए लिया है। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के अंत में एयरटेल का ARPU 250 रुपए था और कंपनी का अगला लक्ष्य 300 रुपए का ARPU हासिल करना है, और यह टैरिफ में बढ़ोतरी के बिना संभव नहीं होगा।

Airtel के डेटा वाउचर प्लान

195 रुपये के अलावा, एयरटेल अपने यूजर्स को और भी अन्य डेटा वाउचर प्लान ऑफर करता है। इसमें एयरटेल का 100 रुपये वाला सस्ता प्लान भी शामिल है, जिसमें यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी के लिए 5GB डेटा का लाभ मिलता है।

Airtel का ये प्लान भी हो चुका है बंद

एयरटेल ने हाल ही में अपना 249 रुपये वाला प्रीपेड प्लान बंद कर दिया है। इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 1GB हाई-स्पीड डेटा, प्रतिदिन 100 SMS, Perplexity Pro AI, फ्री एक्स्ट्रीम प्ले सब्सक्रिप्शन और फ्री हेलोट्यून जैसी सुविधाएं मिलती थीं। इसकी वैलिडिटी 24 दिन थी। अब इस प्लान के बंद होने के बाद प्रीपेड ग्राहकों के पास 299 रुपये वाले प्लान का ऑप्शन बचता है।

क्या कर रहा है वोडाफोन आइडिया?

वोडाफोन आइडिया अभी भी 299 रुपये में 1GB/दिन का प्लान दे रहा है। लेकिन इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि वह भी जल्द ही इसी राह पर चल सकता है।

ब्रोकरेज रिपोर्ट का अनुमान

JM Financial की रिपोर्ट के अनुसार, यह बदलाव पहले से अनुमानित था। रिपोर्ट में कहा गया है कि टेलीकॉम सेक्टर में टैरिफ करेक्शन की जरूरत है, ताकि पूंजी पर बेहतर रिटर्न मिल सके।

यह भी पढ़ें: Airtel 249 Recharge Plan Closed: Airtel यूजर्स के लिए बुरी खबर, आज रात से बंद हो जाएगा 249 रुपये वाला रीचार्ज प्लान

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Aug 23, 2025 8:53 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।