Boat AI smartwatch Launches: boAt की पहली AI स्मार्टवॉच लॉन्च, कीमत सिर्फ ₹3,299 से शुरू

Boat AI smartwatch Launches: अगर आप एक ऐसा स्मार्टवॉच खरीदने की सोच रहे हैं, जो हेल्थ ट्रैकर से लेकर AI फीचर से लैस हो, तो यह खबर आपके लिए हैं। दरअसल, boAt ने अपनी पहली AI-इनेबल्ड स्मार्टवॉच Chrome Endeavour को लॉन्च किया है।

अपडेटेड Sep 18, 2025 पर 11:49 AM
Story continues below Advertisement
boAt की पहली AI स्मार्टवॉच लॉन्च, कीमत सिर्फ ₹3,299 से शुरू

Boat AI smartwatch Launches: अगर आप एक ऐसा स्मार्टवॉच खरीदने की सोच रहे हैं, जो हेल्थ ट्रैकर से लेकर AI फीचर से लैस हो, तो यह खबर आपके लिए हैं। दरअसल, boAt ने अपनी पहली AI-इनेबल्ड स्मार्टवॉच Chrome Endeavour को लॉन्च किया है। इसे हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग को और स्मार्ट और पर्सनलाइज्ड बनाने के लिए तैयार किया गया है। इसमें 1.96-इंच का AMOLED डिस्प्ले, डाइनैमिक वॉचफेस, हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे कई फीचर दिए गए हैं। अब आइए इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानते हैं।

boAt Chrome Endeavour के स्पेसिफिकेशन्स

Chrome Endeavour में 1.96-इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 550 nits तक की ब्राइटनेस दी गई है। स्क्रीन में डाइनैमिक वॉचफेस, वाइब्रेंट विजुअल्स और बिल्ट-इन वॉच-फेस स्टूडियो का सपोर्ट है, जिससे यूजर्स अपने कस्टम डायल डिजाइन कर सकते हैं। ये स्मार्टवॉच boAt के एडवांस्ड S1 प्रोसेसर पर चलती है, जिसे कंपनी ने पिछले जनरेशन मॉडलों की तुलना में 1.5x फास्ट बताया है।


ये स्मार्टवॉच AI फीचर से लैस है। वॉच में एक AI कोच है, जो आपके स्लीप पैटर्न, फिजिकल एक्टिविटी और हेल्थ मैट्रिक्स का डीप एनालिसिस करता है और उसके आधार पर आपको पर्सनलाइज्ड ट्रेनिंग प्लान और लाइफस्टाइल सजेशन्स देता है।

इसमें दो खास AI मोड शामिल हैं:

  • Morning Digest – यह आपके दिन की शुरुआत में नींद की क्वालिटी, अपकमिंग एक्टिविटीज और जरूरी हेल्थ डेटा का सारांश दिखाता है।
  • Sundown Recap – दिन खत्म होने पर यह आपके पूरे दिन की प्रोग्रेस और एक्टिविटीज का रिव्यू पेश करता है।

इतना ही नहीं, स्मार्टवॉच आपके एनर्जी लेवल को रोजाना डिटेक्ट करके एक मजेदार ‘Spirit Animal’ अवतार भी जेनरेट करती है, जो आपके मूड और परफॉर्मेंस को दर्शाता है।

Chrome Endeavour हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO₂ ट्रैकिंग, स्लीप एनालिसिस, स्ट्रेस ट्रैकिंग, HRV और VO₂ Max एस्टीमेशन को सपोर्ट करता है। इसमें हाई-प्रिसिजन सेंसर और मशीन लर्निंग एल्गोरिद्म का इस्तेमाल किया गया है, जो हेल्थ ट्रेंड्स की गहरी जानकारी देता है। स्मार्टवॉच में ऑटो एक्टिविटी डिटेक्शन भी है, जो वर्कआउट को बिना मैनुअल इनपुट के लॉग कर देता है।

boAt Chrome Endeavour को हाई-ग्लॉस मेटल बॉडी और मॉडर्न, मिनिमलिस्टिक डिजाइन के साथ पेश किया गया है। यह न सिर्फ स्टाइलिश है बल्कि मजबूत भी है। इसमें मिलने वाला IP68 प्रोटेक्शन इसे पसीने, धूल और पानी से पूरी तरह सुरक्षित बनाता है।

कीमत और उपलब्धता

boAt ने Chrome Endeavour को कई कलर ऑप्शन्स में पेश किया है। Active Black and Cherry Blossom वेरिएंट की कीमत 3,299 रुपये है। वहीं, Steel Black, Magnetic Blue, Fusion Blue और Coco Brown की कीमत 3,799 रुपये रखी गई है। यह स्मार्टवॉच Amazon.in, Flipkart, boAt की ऑफिशियल वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival 2025: OnePlus 13 पर ₹12,000 तक की बड़ी बचत, जानें कीमत और ऑफर

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

Tags: #Boat

First Published: Sep 18, 2025 11:33 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।