Amazon Great Indian Festival Sale 2025: आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, अगर हां तो आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा। दरअसल, Amazon Great Indian Festival Sale 2025 23 सितंबर से शुरू होने वाला है। वहीं, प्राइम मेंबर्स के लिए यह 24 घंटे पहले ही शुरू हो जाएगा। सेल के दौरान स्मार्टफोन, टैबलेट, ईयरफोन, स्मार्टवॉच, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी और होम अप्लायंसेज पर जबरदस्त डिस्काउंट मिलेगा। इस सेल में OnePlus 13 पर भी ऑफर मिलेगा। अब आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन, कीमत और ऑफर के बारे में।
OnePlus 13 का स्पेसिफिकेशन
OnePlus 13 में 6.82-इंच का Quad-HD+ LTPO डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। ये Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस है और Android 15-बेस्ड OxygenOS 15.0 पर चलता है। इसमें 6,000mAh बैटरी है दी गई है, जो 100W वायर्ड SuperVOOC चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपर रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें 50MP का Sony LYT-808 प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 50MP का टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल जूम के साथ मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
OnePlus 13 पर ये होगी बड़ी डील
OnePlus Club के ऑफिशियल X हैंडल पर किए गए पोस्ट में उन डील्स का ऐलान किया गया है जिन्हें अपकमिंग Amazon सेल में पाया जा सकता है। इनमें, OnePlus 13, जो कंपनी का करंट फ्लैगशिप है, एक बड़े डिस्काउंट पर उपलब्ध होगा। ये स्मार्टफोन जनवरी में लॉन्च हुआ था। इसके 12GB RAM + 256GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये थी। इच्छुक लोग Amazon प्रोडक्ट लिस्टिंग यहां देख सकते हैं।
हालांकि, Amazon Great Indian Festival 2025 सेल के दौरान, स्मार्टफोन का यही बेस मॉडल 57,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस डिस्काउंटेड प्राइस में प्लेटफॉर्म का ऑफर और SBI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से ट्रांजैक्शन पर मिलने वाला एडिशनल डिस्काउंट शामिल है।
वहीं, OnePlus 13 के अलावा, आप कंपनी के कई दूसरे स्मार्टफोन्स पर भी डिस्काउंट पा सकते हैं। OnePlus 13s का 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च के समय 54,999 रुपये का था, लेकिन Amazon सेल में आप इसे 47,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसी तरह, OnePlus Nord 4 और Nord 5 क्रमशः 25,499 रुपये और 28,749 रुपये में उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, Nord CE 4 Lite इफेक्टिव सेल प्राइस 15,999 रुपये में मिलेगा, और Nord CE 4 को 18,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इन सभी प्राइसिंग में SBI बैंक कार्ड-बेस्ड डिस्काउंट भी शामिल है।