WhatsApp New Feature: WhatsApp एक ऐसा मैसेजिंग ऐप है जो दुनिया भर में सबसे ज्यादा यूज किया जाता है। इस एक ऐप के जरिए मैसेज भेजने से लेकर डॉक्यूमेंट्स, फोटोज, वीडियो और लोकेशन शेयर करने जैसे काम चुटकियों में हो जाते हैं। जिससे यूजर्स का काम आसान हो जाता है। इसी को देखते हुए कंपनी अपने यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट लाती रहती है। अब एक बार फिर से कंपनी ने अपने ऐप में एक नया फीचर ऐड किया है, जो खासतौर पर Apple यूजर्स के लिए आया है।
कंपनी ने हाल ही में अपने iOS यूजर्स के लिए एक नया नोटिफिकेशन रिमाइंडर फीचर पेश कर दिया है जिससे अब आपका कोई भी जरूरी मैसेज मिस नहीं होगा। दरअसल, इस फीचर की मदद से यूजर पर्सनल और ग्रुप चैट में आने वाली मैसेज पर रिमाइंडर लगा सकता है, जिससे वो जरूरी जानकारी बाद की बातचीत में कहीं नहीं खोएगी।
फिलहाल कुछ लोगों को ही मिला फीचर
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर फिलहाल iOS ऐप के 25.25.74 वर्जन पर ही कुछ चुनिंदा यूजर्स को ही दिया गया है। हालांकि, आने वाले कुछ हफ्तों में इस फीचर्स को और भी iPhone यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा। लेकिन इससे पहले चलिए जान लेते हैं कि WhatsApp का ये नया फीचर आखिर काम कैसे करता है।
यूजर्स सेट कर सकते हैं रिमांइडर
दरअसल ये नया मैसेज रिमाइंडर फीचर आपको किसी भी पर्सनल चैट या ग्रुप मैसेज पर रिमाइंडर सेट करने की सुविधा दे रहा है। iPhone यूजर्स इस नए फीचर का इस्तेमाल कर किसी भी मैसेज के लिए 2घंटे, 8 घंटे या 1 दिन के लिए भी रिमाइंडर सेट कर सकते हैं। इसके अलावा, यूजर्स को डेट और टाइम सेट करने की सुविधा मिलती है। इस फीचर के इस्तेमाल से अब आप किसी जरूरी मैसेज को मिस नहीं कर पाएंगे। यह उस वक्त बहुत काम आएगा जब आपको किसी मीटिंग या डेडलाइन वाले काम करने हो।
रिमाइंडर सेट करने के बाद आपको मैसेज बबल पर एक बेल आइकन दिखने लगेगा। वहीं, जब आपका सेट किया हुआ टाइम पूरा हो जाएगा तब WhatsApp आपको नोटिफिकेशन देने लगेगा, जिससे आपको वो बेल आइकन वाला मैसेज, उस पूरी चैट और मीडिया प्रीव्यू के साथ शो होगा। एक बार रिमाइंडर खत्म होने के बाद यह आइकन खुद ही हट जाएगा।