Thomson ने लॉन्च किया 50 और 55-इंच का QLED TV, Jio के ऑपरेटिंग सिस्टम पर करेगा रन, कीमत ₹19,999 से शुरू

Thomson QLED Smart TV: अगर आप अपने घर के लिए बड़ी स्क्रीन वाली टीवी की तलाश में हैं, जो आपको बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी, सिनेमा हॉल जैसा माहौल और जबरदस्त साउंड भी दें तो यह आर्टिकल आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, Thomson ने भारत में दो नए QLED Smart TV लॉन्च किए हैं।

अपडेटेड Sep 18, 2025 पर 9:51 AM
Story continues below Advertisement
Thomson ने लॉन्च किया 50 और 55-इंच का QLED TV

Thomson QLED Smart TV: अगर आप अपने घर के लिए बड़ी स्क्रीन वाली टीवी की तलाश में हैं, जो आपको बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी, सिनेमा हॉल जैसा माहौल और जबरदस्त साउंड भी दें तो यह आर्टिकल आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, Thomson ने भारत में दो नए QLED Smart TV लॉन्च किए हैं- पहला 50-इंच मॉडल जिसकी कीमत 19,999 रुपये है और दूसरा 55-इंच मॉडल जिसकी कीमत 25,999 रुपये है। ये टेलीविजन JioTele OS पर चलते हैं और Flipkart Big Billion Days Sale में एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध होंगे, जिसकी शुरुआत 23 सितंबर से होगी। ये लॉन्च Thomson के JioTele OS पोर्टफोलियो के विस्तार का हिस्सा है। Jio द्वारा डेवलप किया गया ये ऑपरेटिंग सिस्टम पहले से Thomson के टीवी मॉडलों में इंटीग्रेट किया गया है और इसकी काफी डिमांड रही है। अब आइए इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

स्पेसिफिकेशन

Thomson के दोनों लेटेस्ट स्मार्ट टीवी 50-inch और 55-inch स्क्रीन साइज में QLED 4K डिस्प्ले दिया गया है, जो 450 nits की ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट और स्पोर्ट्स मोड के साथ आता है। इसमें आपको बेजल लेस डिजाइन मिलेगा। दोनों ही टीवी मॉडल्स 48W के साउंड आउटपुट के साथ आते हैं।


इसमें Dolby Digital Plus, 2GB RAM और 8GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। Smart TV में Amlogic प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। ये टीवी JioTele OS पर काम करते हैं। इनमें Hellojio वॉयस असिस्टेंट मिलता है, जो 10 भारतीय भाषाओं में काम करता है।

टीवी पर आपको OTT प्लेटफॉर्म और कंटेंट का रिकमेंडेशन मिलेगा। इस प्लेटफॉर्म पर आप 400 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स को एक्सेस कर सकते हैं। इस पर Jio Games और Jio Store मिलेंगे। कनेक्टिविटी की बात करें तो ये स्मार्ट टीवी डुअल बैंड Wi-Fi, HDMI, USB और स्क्रीन मिररिंग फीचर के साथ आएगा। कंपनी एक साल की वारंटी अपने टीवी पर दे रही है।

कितनी है कीमत ?

Thomson JioTele OS QLED स्मार्ट टीवी के 50-inch स्क्रीन साइज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं, 55-inch वाले वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है। इन दोनों स्मार्ट टीवी को आप 23 सितंबर से Flipkart से खरीद पाएंगे।

नए QLED TV या Thomson Linux सीरीज TV खरीदने वाले कस्टमर्स को तीन महीने की फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन मिलेगी। इसके साथ ही एक महीने का JioGames सब्सक्रिप्शन भी ऑफर में शामिल है। एडिशनल बैंक ऑफर के तहत Axis और ICICI Bank यूजर्स को कम से कम 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

यह भी पढ़ें: चार कलर और 5 वेरिएंट में लॉन्च हुआ Redmi 15R 5G, जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 18, 2025 9:23 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।