क्या आपको टीवी देखना पसंद है? अगर हां तो इसके लिए आपको हर महीने कम से कम 200 से 300 रुपये का रिचार्ज कराना पड़ता होगा। वहीं, अगर आप OTT या HD चैनल्स का सब्सक्रिप्शन ले रहे हैं तो यह खर्च 600 से 1000 रुपये तक भी जा सकता है। लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर आपको इतनी महंगी सर्विस मात्र 61 रुपये में महीने भर के लिए मिल जाए, जिसमें 1000 चैनल्स फ्री देखने को मिलेंगे तो कैसा होगा? दरअसल, यह कोई सपने दिखाने वाली बात जैसी नहीं है बल्कि BSNL द्वारा ऑफर किया जा रहा खास प्लान है, जिसे आप खरीद कर सकते हैं। चलिए 61 रुपये में 1000 चैनल वाले इस प्लान के बारे में डिटेल में जानते हैं।
iFTV यानी कि Integrated Fibre TV या BiTV यानी कि Bharat Internet TV, BSNL की डिजिटल टीवी और OTT सर्विस है। इस सर्विस में आपको 500 से ज्यादा लाइव SD और HD चैनल देखने को मिलते हैं, जिनमें हिंदी, इंग्लिश और क्षेत्रीय भाषाओं के चैनल भी शामिल हैं। इसके अलावा Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar जैसे पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म्स भी इसमें उपलब्ध कराए जाते हैं। जहां आप बेहरती शो और वेब सीरीज देख सकते हैं। खास बात यह है कि इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 61 रुपये है और इससे रिलेटेड जानकारी खुद BSNL ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी है।
BSNL ने X पेज पर पोस्ट कर इस सर्विस को शुरू करने का तरीका बताया है। इसके लिए आपको 18004444 पर WhatsApp के जरिए संपर्क करना होगा। इसके बाद एक बार Hi लिखकर दिए गए मेन्यू में से Activate IFTV को चुनकर इस सर्विस को अपने लिए शुरू कर सकते हैं।
अगर आपको IFTV का इस्तेमाल करना है तो सबसे पहले आपके पास BSNL का Bharat Fiber यानी कि FTTH कनेक्शन होना जरूरी है, क्योंकि यह सर्विस सिर्फ उसी पर काम करती है। इसके साथ ही आपके पास इसका एक्टिवेट ब्रॉडबैंड प्लान होना चाहिए ताकि इंटरनेट स्पीड स्थिर बनी रहे। बता दें कि IFTV चलाने के लिए आपके पास स्मार्ट टीवी, Android TV या Fire Stick जैसे डिवाइस होना जरूरी है। खास बात यह है कि इसके लिए कोई अलग से सेट-टॉप बॉक्स नहीं दिया जाता। ऐसे में ग्राहक को अपने टीवी पर Skypro या PlayboxTV ऐप इंस्टॉल करना होगा और फिर अपने FTTH नंबर से लॉगिन करके इस सर्विस का आनंद ले सकते हैं। ध्यान रहे, यह सर्विस सिर्फ BSNL नेटवर्क से कनेक्ट होकर ही काम करती है।