ऑनलाइन क्लासेस के लिए खरीदें ये 5 बेस्ट स्मार्टफोन्स, कीमत ₹7,000 से भी कम

अगर आप अपने बच्चे की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं और आपका बजट टाइट है तो हम आपको 7 हजार से कम में ऐसे स्मार्टफोन सजेस्ट करेंगे जो ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बेहतर हो सकते हैं। इसमें आपको बड़ी डिस्पले, अच्छी बैटरी लाइफ और कई बेहतरीन फीचर्स भी मिल जाते हैं।

अपडेटेड Nov 01, 2025 पर 4:57 PM
Story continues below Advertisement
ऑनलाइन क्लासेस के लिए खरीदें ये 5 बेस्ट स्मार्टफोन्स, कीमत ₹7,000 से भी कम

आज के समय में ऑनलाइन पढ़ाई का क्रेज कुछ ज्यादा ही हो गया है। स्कूल हो या कोचिंग ऑनलाइन पढ़ाई हर जगह करवाई जा रही है। ऐसे में स्टूडेंट्स के लिए स्मार्टफोन बहुत जरूरी हो गया है। ताकि वह अपनी पढ़ाई अच्छे से कर सकें। अगर आप भी अपने बच्चे के लिए स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं और आपका बजट टाइट है तो हम आपको 7 हजार से कम में ऐसे स्मार्टफोन सजेस्ट करेंगे जो ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बेहतर हो सकते हैं। इसमें आपको बड़ी डिस्पले, अच्छी बैटरी लाइफ और कई बेहतरीन फीचर्स भी मिल जाते हैं। चलिए जानते हैं 7 हजार रुपये से कम में मिल रहे मोबाइल के बारे में।

Ai+ Pulse

Ai+ Pulse Ai+ Pulse


Ai+ Pulse एक इंडियन ब्रैंड है। इस स्‍मार्टफोन को इसी साल 2025 में लॉन्‍च किया गया था। Ai+ Pulse के 4GB RAM + 64GB मॉडल को आप ऑनलाइन 5499 रुपये में ले सकते हैं। फोन में 6.75 इंच का HD+ डिस्‍प्‍ले, 50MP का बैक कैमरा, 5000mAh की बैटरी, 1TB कार्ड स्‍टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Tecno Spark Go 2

Tecno Spark Go 2 Tecno Spark Go 2

Tecno फोन की डिमांड मार्केट में ज्यादा रहती है। यह अपने फीचर्स के लिए जाना जाता है। Tecno Spark Go 2 को 6999 रुपये में ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदा जा सकता है। इसमें 6.67 इंच का डिस्‍प्‍ले, 13MP का बैक कैमरा, 5,000mAh की बैटरी मिलती है। इसमें 4GB RAM + 64GB स्‍टोरेज दिया गया है। साथ ही 1TB तक SD कार्ड लगा सकते हैं।

Infinix SMART 10

Infinix SMART 10 Infinix SMART 10

Infinix Smart 10 फोन भी ऑनलाइन पढ़ाई के लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है। इस हैंडसेट को आप करीब 6800 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन में 4GB RAM और 64GB स्‍टोरेज के साथ 8MP का फ्रंट और बैक कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, Infinix Smart 10 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

Realme C61

Realme C61 Realme C61

ऑनलाइन पढ़ाई के लिए Realme C61 भी एक किफायती ऑप्शन बना हुआ है। इस फोन को आप साढ़े 6 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन में 6.7 इंच का डिस्‍प्‍ले, 32MP का बैक और 5MP का फ्रंट कैमार दिया गया है। इसके साथ ही आपको 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। इसमें 4GB RAM, 64GB स्टोरेज दिया गया है। फोन में 2TB तक SD कार्ड लगा सकते हैं।

LAVA Yuva Star

LAVA Yuva Star LAVA Yuva Star

भारतीय ब्रैंड LAVA भी एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। ये फोन भी साढ़े 6 हजार रुपये की रेंज में लिया जा सकता है। इसमें 6.75 इंच का HD+ डिस्‍प्‍ले, 13MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 4GB RAM और 64GB स्टोरेज दिया गया है। फोन का स्‍टोरेज 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S23 Ultra 5G: Samsung के इस प्रीमियम स्मार्टफोन पर 42,000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट, जानें कीमत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।