Candy Crush बनाने वाली कंपनी अपने ही 200 कर्मचारियों को करेगी OUT! AI की वजह से जाएगी नौकरी

Microsoft की गेमिंग कंपनी King, जो कि लोकप्रिय गेम Candy Crush के लिए जानी जाती है, अब अपने कुछ कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी में है। और इनकी जगह वही AI टूल्स ले रहे हैं, जिन्हें इन कर्मचारियों ने खुद डेवलप किया था। King कंपनी Farm Heroes Saga गेम पर काम कर रही टीम के 50 लोगों को हटाने वाली है

अपडेटेड Jul 17, 2025 पर 6:40 PM
Story continues below Advertisement
Candy Crush बनाने वाली कंपनी King, AI की वजह से कर्मचारियों की छटनी करेगी

Microsoft की मालिकाना हक वाली गेमिंग कंपनी King, जो कि लोकप्रिय गेम Candy Crush के लिए जानी जाती है, अब अपने कुछ कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी में है। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये छंटनी लेवल डिजाइन और नैरेटिव राइटिंग जैसे विभागों में हो रही है, और इनकी जगह वही AI (Artificial intelligence) टूल्स ले रहे हैं जिन्हें इन कर्मचारियों ने खुद डेवलप किया था।

यह जानकारी MobileGamer.biz ने दी है, जिसमें कहा गया है कि King कंपनी अपनी Farm Heroes Saga गेम पर काम कर रही टीम के लगभग 50 लोगों को हटाने वाली है । यानी उस टीम के लगभग आधे लोग हटाए जाएंगे।

AI ले रहा कर्मचारियों का स्थान


एक कर्मचारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया, “लेवल डिजाइन की पूरी टीम लगभग हटा दी गई है। महीनों से AI टूल्स बनाए जा रहे थे ताकि लेवल तेजी से बनाए जा सकें। अब वही टूल्स इन कर्मचारियों की जगह ले रहे हैं। इसी तरह, कॉपीराइटिंग की टीम को भी खत्म किया जा रहा है, क्योंकि अब वो काम AI कर रहा है।”

इन कर्मचारियों में से कई लंदन, स्टॉकहोम, बर्लिन और बार्सिलोना के ऑफिस में काम कर रहे थे। ज्यादातर लोग मिड-लेवल मैनेजमेंट, UX डिजाइन, स्टोरी राइटिंग, लेवल डिजाइन और यूजर रिसर्च टीम से जुड़े थे।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कुछ सीनियर लीडर्स को "गार्डनिंग लीव" पर भेजा गया है। इसका मतलब होता है कि वे ऑफिस नहीं आएंगे लेकिन उनको सैलरी और सुविधाएं मिलती रहेंगी। ऐसा आमतौर पर तब किया जाता है जब कंपनी चाहती है कि कर्मचारी तुरंत किसी और कंपनी में न जाए और अंदरूनी जानकारी लीक न हो।

एक अन्य कर्मचारी ने कहा, “AI से लोगों की जगह लेना बहुत ही गलत है। कंपनी अच्छा कर रही है फिर भी सिर्फ प्रॉफिट के नाम पर कर्मचारियों को निकाला जा रहा है। अगर हमें फीडबैक सिस्टम बेहतर बनाना है तो डेवलपर्स को हटाना बेवकूफी है।”

निकाले गए लोगों की संख्या 200 से ज्यादा

इसके अलावा, रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि रिसर्च और क्वालिटी टेस्टिंग (QA) जैसी सेंट्रल टीमें भी हटाई जा रही हैं, जिसका मतलब है कि निकाले गए लोगों की कुल संख्या 200 से ज्यादा हो सकती है।

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कंपनी के लीडर्स प्रोसेस और मिड-लेवल स्टाफ को हटाकर डेवलपमेंट को तेज करना चाहते हैं।

कई कंपनियां कर रही हैं छंटनी

पिछले साल King ने कहा था कि वो AI का इस्तेमाल छोटे-मोटे कामों के लिए कर रही है ताकि क्रिएटिव कामों पर ध्यान दिया जा सके। लेकिन अब ये AI खुद ही लोगों की जगह लेने लगा है। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि AI से जुड़ी ये छंटनी सिर्फ King में हो रही है।

King की तरह ही कई और गेमिंग कंपनियां भी AI के चलते लोगों को हटा रही हैं। उदाहरण के लिए, Halo गेम पर काम करने वाली 343 Industries के एक डेवेलपर ने बताया कि उन्हें उस दिन निकाल दिया गया जिस दिन Xbox प्रमुख Phil Spencer कंपनी की प्रॉफिट को सेलिब्रेट कर रहे थे।

याद दिला दें कि King पहले Activision Blizzard के अधीन थी (जो Call of Duty बनाती है)। Microsoft ने Activision को 2023 में 69 अरब डॉलर में खरीदा था, जिसके बाद King Microsoft का हिस्सा बन गई।

एयरटेल मुफ्त में बांट रहा ₹17000 का AI टूल, गूगल को देता है टक्कर; जानिए कैसे उठाएं फायदा

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।