इस ऐप के जरिए सड़क सुरक्षा के बनें भागीदार, पुलिस देगी हर महीने 50,000 रुपये का इनाम

अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं और आपको सड़क पर कोई ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखाई देता है तो आप उसकी शिकायत सीधे ट्रैफिक प्रहरी ऐप के जरिए कर सकते है। यदि आपकी रिपोर्ट सही पाई जाती है तो आपको हर महीने 50,000 रुपये तक का इनाम भी मिल सकता है।

अपडेटेड Aug 05, 2025 पर 2:57 PM
Story continues below Advertisement
दिल्ली में ट्रैफिक प्रहरी ऐप पर शिकायत कर जीतें हर महीने इनाम

Traffic Prahari App : अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं और आपको सड़क पर कोई ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखाई देता है तो आप उसकी शिकायत सीधे ट्रैफिक प्रहरी ऐप के जरिए कर सकते है। यदि आपकी रिपोर्ट सही पाई जाती है तो आपको हर महीने 50,000 रुपये तक का इनाम भी  मिल सकता है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक प्रहरी ऐप को फिर से लॉन्च कर दिया है ताकि आम लोग भी ट्रैफिक व्यवस्था में भागीदार बन सकें। अब आइए जानते हैं ट्रैफिक प्रहरी ऐप पर कैसे कर सकते हैं शिकायत और कैसे जीत सकते हैं हर महीने 50,000 रुपये तक का इनाम।

क्या है ट्रैफिक प्रहरी ऐप?

इस ट्रैफिक एप्लिकेशन को साल 2015 में लॉन्च किया गया था। अब इसे अधिक सुविधाओं के साथ एडवांस बनाया गया है। इस ऐप की मदद से यूजर्स खतरनाक ड्राइविंग, अवैध पार्किंग, असुरक्षित ओवरटेकिंग, गलत साइड ड्राइविंग और ट्रैफिक के नियमों को तोड़ने जैसे अपराधों की रिपोर्ट कर सकते हैं। खास बात यह है कि यूजर्स को सिर्फ ऐप का इस्तेमाल करते समय एक फोटो लेना या फिर वीडियो रिकॉर्ड करना होता है और फिर ऐप के जरिए इसकी रिपोर्ट करनी होती है। इसके बदले में भाग लेने वाले नागरिकों को उनकी रिपोर्ट वेरिफाई होने के बाद इनाम मिलता है।


ट्रैफिक प्रहरी ऐप से शिकायत कैसे करें?

इस ऐप को एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप इंस्टॉल करने के बाद मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होता है और फिर ओटीपी के जरिए वेरिफिकेशन करना होता है। इसके बाद यूजर ट्रैफिक उल्लंघन की रिपोर्ट भेज सकते हैं।

रिपोर्ट भेजने के लिए वाहन की फोटो या वीडियो लेना होता है जिसमें नंबर प्लेट साफ नजर आनी चाहिए। ऐप अपने आप ही टाइम और लोकेशन जोड़ देता है। फिर उस फोटो या वीडियो को ऐप पर अपलोड करके सबमिट करना होता है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की टीम हर रिपोर्ट की अच्छे से जांच करती है। सही पाए जाने पर चालान काटा जाता है। ताकि कोई इस सुविधा का गलत इस्तेमाल न कर सके, इसलिए सभी शिकायतों की अच्छे से जांच की जाती है।

हर महीने इनाम पाने कि क्या है प्रक्रिया?

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक प्रहरी ऐप के जरिए आम लोगों को नियम तोड़ने वालों की जानकारी देने का मौका दिया है, जिससे शिकायतकर्ता को इनाम मिलेगा। लेकिन इसके पिछे भी कुछ नियम हैं जो हम आपको बताते हैं। जैसे आपकी हर सही और वेरिफाइड रिपोर्ट पर आपको प्वाइंट्स मिलेगा, और इसी आधार पर आपको रैंकिंग दी जाएगी। रैंकिंग में पहले स्थान पर आने वाले को 50,000 रुपये और दूसरे, तीसरे तथा चौथे स्थान पर आने वाले को 25,000, 15,000 और 10,000 का इनाम दिया जाएगा।

दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने दी जानकारी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी एस.के. सिंह का कहना है कि ये ऐप आम लोगों को ट्रैफिक नियमों की निगरानी में शामिल करता है। इस पहल को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का भी समर्थन मिला है।

यह भी पढ़ें : Tatkal Ticket Booking: क्या आधार से जुड़े IRCTC यूजर्स को तत्काल टिकट बुकिंग में मिलेगी प्राथमिकता? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया खुलासा

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Aug 05, 2025 2:57 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।