iPhone 17 Features: सालों की ट्रोलिंग खत्म, iPhone 17 में आया Always-On और 120Hz डिस्प्ले फीचर

iPhone 17 Features: अगर आपने iPhone 17 के लॉन्च पर नजर रखी है, तो आपको अंदाजा हो गया होगा कि इस बार Apple ने अपने iPhone 17 में नए प्रमोशन डिस्प्ले को शामिल कर दिया है। इतना ही नहीं, इस साल नॉन-प्रो मॉडल में भी 'ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले' का ऑप्शन दिया गया है।

अपडेटेड Sep 12, 2025 पर 10:12 AM
Story continues below Advertisement
सालों की ट्रोलिंग खत्म, iPhone 17 में आया Always-On और 120Hz डिस्प्ले फीचर

iPhone 17 Features: Apple ने हाल ही में बिल्कुल नई iPhone 17 सीरीज की घोषणा की है जिसमें iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं। पूरी लाइनअप में नए A19 और A19 Pro चिपसेट, अपग्रेडेड फ्रंट और रियर कैमरा और बेहतर बैटरी जैसे महत्वपूर्ण अपग्रेड शामिल हैं। और, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के डिजाइन में भी आखिरकार बदलाव किया गया है। लेकिन यह सबसे बड़ा अपग्रेड नहीं है, और जिस फीचर की हम बात कर रहे हैं, उसके लिए यूजर्स सालों से Apple को ट्रोल कर रहे हैं।

अगर आपने iPhone 17 के लॉन्च पर नजर रखी है, तो आपको अंदाजा हो गया होगा, और अगर हां, तो हम बात कर रहे हैं नए प्रोमोशन डिस्प्ले की, जिसे Apple ने आखिरकार इस साल iPhone 17 में शामिल कर दिया है। इतना ही नहीं, इस साल नॉन-प्रो मॉडल में भी 'ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले' का ऑप्शन दिया गया है।

इसमें क्या खास बात है?


सालों से, Apple अपने बेस्ड iPhone मॉडल्स वैनिला और प्लस वेरिएंट्स के लिए पुराने 60Hz पैनल को ही बरकरार रखता आया है। हालांकि, iPhone 17 में बड़े डिस्प्ले साइज और ProMotion पैनल के सपोर्ट के साथ यह बदलाव आया है। यह Pro मॉडल्स के 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है जो स्क्रीन पर मौजूद कंटेंट के अनुसार अपने आप एडजस्ट हो जाता है और रिफ्रेश रेट को 1Hz से 120Hz तक एडजस्ट कर लेता है। इतना ही नहीं, अपग्रेडेड डिस्प्ले में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट भी है।

खास बात यह है कि प्रोमोशन डिस्प्ले को iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max के साथ पेश किया गया था और Apple ने इस फीचर को iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max तक केवल प्रो मॉडल के लिए ही रखा था। इस तरह iPhone 17 अपनी तरह का पहला ऐसा फोन बन गया है जिसमें प्रोमोशन डिस्प्ले दिया गया है।

साल भर चलने वाले मीम्स का अंत

हर साल, जब Apple नए iPhones की घोषणा करता था, तो इंटरनेट पर नए मीम्स आते थे जिनमें Apple द्वारा अपने साधारण मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट न देने पर ट्रोल किया जाता था। सालों बीत गए, लोग इसके लिए इंतजार करते रहे और Apple को ट्रोल करते रहे। सबसे बुरी बात यह है कि Android इकोसिस्टम 20,000 रुपये से भी कम कीमत वाले फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट देता है।

लेकिन अब जब आखिरकार यह फीचर आ ही गया है, तो कम से कम इस फीचर को लेकर मीम्स का दौर खत्म हो गया है।

यह भी पढ़ें: AI बैंड त्रिलोक ने जीता ब्रांड्स का दिल, Zomato और boAt बने डिजिटल म्यूजिक के पार्टनर

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 12, 2025 10:12 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।