Credit Cards

Tatkal Ticket Booking: क्या आधार से जुड़े IRCTC यूजर्स को तत्काल टिकट बुकिंग में मिलेगी प्राथमिकता? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया खुलासा

1 अगस्त को मानसून सत्र के दौरान सांसदों ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से पूछा कि क्या तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा और क्या आधार से जुड़े IRCTC खातों वाले व्यक्तियों को बुकिंग में प्राथमिकता दी जाएगी। इस पर रेल मंत्री ने जवाब दिया।

अपडेटेड Aug 04, 2025 पर 3:32 PM
Story continues below Advertisement
तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया जवाब

Tatkal Ticket Booking: टिकट बुकिंग प्रक्रिया को सरल और सुविधाजनक बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने कई अहम कदम उठाए हैं। 1 जुलाई 2025 से ट्रेनों में तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर नए नियम भी लागू हो चुके हैं। इसी मुद्दे को लेकर 1 अगस्त यानी शुक्रवार को संसद के मानसून सत्र के दौरान 11 राज्यसभा सांसदों ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सवाल पूछे। इन सांसदों में माया नरोलिया, मिथिलेश कुमार, डॉ. दिनेश शर्मा, मयंक कुमार नायक, बृज लाल, किरण चौधरी, डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी, नारायण कोरगप्पा, रमीलाबेन बेचारभाई बारा, बाबूराम निषाद और रामेश्वर तेली के नाम शामिल हैं।

सांसदों ने इस बात पर स्पष्टता मांगी कि क्या तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा और क्या आधार से जुड़े IRCTC खातों वाले व्यक्तियों को बुकिंग में प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने इस बात पर भी चिंता जताई कि ये कदम एजेंटों और दलालों को तत्काल टिकट प्रणाली का दुरुपयोग करने से कैसे रोकेंगे।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया जवाब


रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसदों के प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि अब तत्काल टिकट केवल उन्हीं यात्रियों के द्वारा बुक किए जा सकते हैं, जिन्होंने आधार ऑथेंटिकेशन पूरा किया हो और यह सुविधा सिर्फ IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए ही मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि तत्काल टिकट बुकिंग की शुरुआत के पहले 30 मिनट तक एजेंट सिस्टम में लॉगिन नहीं कर सकेंगे।

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस संबंध में उठाए गए कदमों से टिकटों की तत्काल बुकिंग में कमी आई है और बुकिंग की प्रक्रिया आसान हुई है। फर्जी खातों के जरिए बार-बार टिकट बुकिंग पर रोक लगाकर प्रणाली को ज्यादा न्यायसंगत बनाया गया है। उन्होंने कहा, विभिन्न प्लेटफार्मों से मिले फीडबैक के आधार पर तत्काल टिकटों की बुकिंग में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाना एक निरंतर प्रक्रिया है।

तत्काल ई-टिकट सिर्फ वेरिफाईड यूजर्स के लिए

तत्काल टिकट बुक करने के लिए अब IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक और वेरिफाई करना अनिवार्य हो गया है। इस पहल का उद्देश्य टिकट बुकिंग प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ाना है। यह भारतीय रेलवे की पिछले आठ वर्षों से जारी उस लड़ाई का अहम हिस्सा है, जिसमें अवैध सॉफ्टवेयर के जरिए होने वाली फटाफट टिकट बुकिंग पर रोक लगाने की कोशिश की जा रही है।

15 जुलाई से लागू होने वाली इस नई OTP आधारित वेरिफिकेशन प्रक्रिया को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों टिकटों पर लागू किया जाएगा। इससे तत्काल टिकटों की तेज बुकिंग की रफ्तार कम होने की उम्मीद है और सेकंडों में टिकट खत्म होने की पुरानी समस्या पर काबू पाया जा सकेगा।

रेलवे अधिकारियों ने की पुष्टि

IRCTC और रेलवे अधिकारियों ने पुष्टि की है कि आधार वेरिफिकेशन केवल तत्काल टिकट रिजर्वेशन के लिए अनिवार्य है। एक अधिकारी ने बताया की जिन लोगों ने अपना आधार लिंक नहीं किया है, वे IRCTC पोर्टल या मोबाइल ऐप के जरिए सामान्य ट्रेन टिकट बुक करना जारी रख सकते हैं।

IRCTC प्लेटफॉर्म पर आधार ऑथेंटिकेशन और OTP वेरिफिकेशन के लिए UIDAI को जोड़े जाने से सर्वर पर अतिरिक्त दबाव पड़ सकता है, जिससे देशभर में टिकट बुकिंग की स्पीड धीमी हो सकती है।

यह भी पढ़ें : Operation Sindoor Debate: 'कान खोलकर सुन लें, PM मोदी की ट्रंप से नहीं हुई बात'; ऑपरेशन सिंदूर पर जयशंकर, राहुल गांधी पर बोला हमला

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।