DELL के लैपटॉप हो सकते हैं महंगे, जानें आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

DELL: ऐसा लगता है कि ग्लोबल लेवल पर मेमोरी और स्टोरेज की कमी का असर आखिरकार बड़ी टेक कंपनियों पर भी पड़ रहा है। खबरों के मुताबिक, DELL अगले हफ्ते (17 दिसंबर) से अपने सभी कमर्शियल लैपटॉप और PC की कीमतों में भारी बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रहा है।

अपडेटेड Dec 13, 2025 पर 3:54 PM
Story continues below Advertisement
DELL के लैपटॉप हो सकते हैं महंगे, जानें आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

DELL: ऐसा लगता है कि ग्लोबल लेवल पर मेमोरी और स्टोरेज की कमी का असर आखिरकार बड़ी टेक कंपनियों पर भी पड़ रहा है। खबरों के मुताबिक,  DELL अगले हफ्ते (17 दिसंबर) से अपने सभी कॉमर्शियल लैपटॉप और PC की कीमतों में भारी बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रहा है। Business Insider को मिली एक इंटरनल लिस्ट के अनुसार, सबसे बड़ी बढ़ोतरी उन लैपटॉप और डेस्कटॉप की कीमतों में होगी जिनमें अधिक मेमोरी और स्टोरेज क्षमता होगी।

9 दिसंबर को शेयर किए गए एक रिपोर्ट से पता चलता है कि कंपनी के कमर्शियल सेगमेंट (एंटरप्राइज और कॉर्पोरेट क्लाइंट्स को बेचे जाने वाले प्रोडक्ट्स) में भारी बढ़ोतरी हुई है। लैपटॉप और पीसी का मैनेजमेंट करने वाले DELL के क्लाइंट सॉल्यूशंस ग्रुप (CSG) के अंतर्गत आने वाली यह कैटेगरी अकेले कंपनी के वार्षिक राजस्व का लगभग 85% हिस्सा है।

यह बदलाव ऐसे समय में आया है जब ग्लोबल पीसी इंडस्ट्री मेमोरी और स्टोरेज चिप्स की कमी से जूझ रहा है, और यह समस्या केवल DELL तक ही सीमित नहीं है।


जैसे-जैसे दुनियाभर में AI सर्वर्स और हाई-परफॉर्मेंस इंफ्रास्ट्रक्चर की मांग बढ़ रही है, टेक दिग्गज बड़ी मात्रा में DRAM और NAND खरीद रहे हैं। इससे Lenovo और HP सहित सभी बड़े पीसी निर्माताओं के लिए कंपोनेंट की कीमतें बढ़ गई हैं।

DELL के एक प्रवक्ता ने बिजनेस इनसाइडर को बताया कि कंपनी, "इंडस्ट्री में अन्य कंपनियों की तरह, स्पलाई चेन और कस्टमर वैल्यू बनाए रखते हुए, आवश्यकता पड़ने पर कीमत बढ़ाती है।"

खरीदारों के लिए इसका क्या मतलब है?

चूंकि DRAM और NAND वैश्विक कमी से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले कंपोनेंट हैं, इसलिए अधिक RAM और SSD स्टोरेज वाले डिवाइस महंगे हो जाएंगे। खरीदारों के लिए, सबसे ज्यादा असर हाई-स्पेसिफिकेशन वाले डिवाइसों पर पड़ेगा। DELL के 32GB RAM वाले कमर्शियल लैपटॉप और डेस्कटॉप की कीमत 130 से 230 डॉलर तक बढ़ जाएगी, जबकि 128GB मेमोरी वाले टॉप-एंड डिवाइसों की कीमत में 520 से 765 डॉलर तक की भारी बढ़ोतरी होगी।

डेल के एक बिक्री कर्मचारी ने बिजनेस इनसाइडर को बताया कि ग्राहकों को उनके कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर 10 प्रतिशत से 30 प्रतिशत तक अधिक कीमतों का सामना करना पड़ सकता है। इंटरनल प्राइस लिस्ट से यह भी पता चलता है कि Nvidia के नए Blackwell GPU और स्टैंडअलोन मॉनिटर वाले मॉडलों की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है।

टैरिफ, बढ़ती कंपोनेंट लागत और सीमित एंटरप्राइज बजट पहले ही पीसी बिक्री पर दबाव डाल रहे हैं, ऐसे में ये अतिरिक्त मूल्य बढ़ोतरी एंटरप्राइज अपग्रेड को और भी मुश्किल बना सकती है।

यह भी पढ़ें: ChatGPT adult mode: OpenAI का बड़ा ऐलान, 2026 में आएगा ChatGPT Adult Mode, जानें इससे जुड़ी पूरी डिटेल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।