e-Aadhaar ऐप जल्द होगा लॉन्च, घर बैठे कर सकेंगे नाम, पता और मोबाइल नंबर अपडेट

e-Aadhaar App: भारत सरकार जल्द ही आधार कार्ड होल्डर्स के लिए एक नया मोबाइल एप्लिकेशन लेकर आने वाली है। इस ऐप को UIDAI (Unique Identification Authority of India) द्वारा तैयार किया जा रहा है। जिसका यूजर्स घर बैठे ही इस्तेमाल कर आधार से जुड़ी कई सेवाओं का लाभ सीधे स्मार्टफोन से ही ले सकेंगे।

अपडेटेड Sep 19, 2025 पर 1:49 PM
Story continues below Advertisement
e-Aadhaar ऐप जल्द होगा लॉन्च, घर बैठे कर सकेंगे नाम, पता और मोबाइल नंबर अपडेट

e-Aadhaar App: अगर आपके आधार कार्ड में नाम, नंबर, पता गलत है या स्पेलिंग मिस्टेक है तो ऐसी स्थिति में आपको आधार सेवा केंद्रों पर बार-बार चक्कर लगाना पड़ता है। जिससे आपको कई बार बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं होगा, क्योंकि भारत सरकार जल्द ही आधार कार्ड होल्डर्स के लिए एक नया मोबाइल एप्लिकेशन लेकर आने वाली है। इस ऐप को यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI द्वारा तैयार किया जा रहा है। जिसका यूजर्स घर बैठे ही इस्तेमाल कर आधार से जुड़ी कई सेवाओं का लाभ सीधे स्मार्टफोन से ही ले सकेंगे। खास बात यह है कि इस ऐप के आने से आपको आधार सेवा केंद्रों पर बार-बार जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चलिए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं...

क्या है e-Aadhaar?

e-Aadhaar एक डिजिटल रूप में उपलब्ध आधार कार्ड है, जिसे 12 अंकों वाले आधार नंबर और OTP वेरिफिकेशन के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है। हालांकि नया वाला मोबाइल ऐप इसी प्रोसेस को और भी ज्यादा आसान बना देगा। इस ऑल न्यू एप्लिकेशन के जरिए आधार कार्ड होल्डर्स अपना नाम, पता, जन्मतिथि सहित कई अहम जानकारियां घर बैठे ही ठीक कर सकेंगे।


ऐप में क्या होगा खास?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ऐप में AI (Artificial Intelligence) और Face ID टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे एक सेफ इंटरफेस मिलेगा और आधार अपडेट की प्रक्रिया और ज्यादा सुरक्षित व आसान हो जाएगी। माना जा रहा है कि नवंबर से केवल बायोमैट्रिक अपडेट यानी फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन के लिए ही आधार केंद्रों पर जाना होगा। इस ऐप के आने से कागजी औपचारिकताएं घटेंगी, धोखाधड़ी की आशंका कम होगी और पूरी प्रक्रिया तेज और सरल बनेगी।

कौन-कौन से डॉक्यूमेंट होंगे सपोर्टेड?

UIDAI का दावा है कि यह ऐप सीधे सरकारी सोर्स से यूजर्स का डेटा ऑटोमैटिक फेच करेगा। इसमें जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, मनरेगा से जुड़े रिकॉर्ड, बिजली बिल की डिटेल्स आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: भारत में iPhone 17 की बिक्री आज से शुरू, जानें कीमतें, लॉन्च ऑफर, EMI ऑप्शन और बहुत कुछ

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 19, 2025 1:23 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।