Get App

Galaxy S26 Ultra का डिजाइन लीक, स्लिम बॉडी के साथ आएगा भारी कैमरा मॉड्यूल

Samsung Galaxy S26 Ultra: Samsung का अगला बड़ा फ्लैगशिप, Galaxy S26 Ultra, पहले से ज्यादा पतला आ सकता है, लेकिन डिजाइन में एक ऐसा समझौता होगा जिसे नजरअंदाज करना मुश्किल होगा। जाने-माने टिप्सटर आइस यूनिवर्स के अनुसार, फोन का कैमरा बंप काफी बड़ा होने वाला है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 11, 2025 पर 9:56 AM
Galaxy S26 Ultra का डिजाइन लीक, स्लिम बॉडी के साथ आएगा भारी कैमरा मॉड्यूल
Galaxy S26 Ultra का डिजाइन लीक, स्लिम बॉडी के साथ आएगा भारी कैमरा मॉड्यूल

Samsung Galaxy S26 Ultra: Samsung का अगला बड़ा फ्लैगशिप, Galaxy S26 Ultra, पहले से ज्यादा पतला आ सकता है, लेकिन डिजाइन में एक ऐसा समझौता होगा जिसे नजरअंदाज करना मुश्किल होगा। जाने-माने टिप्सटर आइस यूनिवर्स के अनुसार, फोन का कैमरा बंप काफी बड़ा होने वाला है। हालांकि, इसके सेंसर में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं।

लीक हुए रेंडर्स से पता चलता है कि Galaxy S26 Ultra की मोटाई 7.9mm होगी, जो Galaxy S25 Ultra के 8.2mm से थोड़ी कम है। हालांकि, इसके कैमरा मॉड्यूल के चेसिस से 4.5mm बाहर निकलने की उम्मीद है, जो मौजूदा मॉडल के 2.4mm बंप से लगभग दोगुना है। इसका मतलब है कि डिवाइस का सबसे मोटा हिस्सा 12.4mm होगा, जबकि S25 Ultra की मोटाई 10.6mm और Google के Pixel 9 और Pixel 10 जैसे राइवल्स की मोटाई लगभग 12mm है।

बड़े बंप के बावजूद, सैमसंग अभी सेंसर को अपग्रेड नहीं कर रहा है। आइस यूनिवर्स का दावा है कि 50MP टेलीफोटो लेंस अपने 1/2.52-इंच साइज में ही रहेगा, जिससे यह लॉन्च के समय "किसी भी ग्लोबल फ्लैगशिप में सबसे छोटा टेलीफोटो सेंसर" बन सकता है। इसलिए, यह नया डिजाइन तुरंत सुधार लाने की बजाय, आने वाले अपग्रेड्स की तैयारी के तौर पर ज्यादा दिख रहा है।

लीक हुए रेंडर्स से यह भी पता चलता है कि S26 Ultra का लुक Galaxy Z Fold 7 की तरह हो सकता है, जिसमें इसके अल्ट्रा-थिन फ्रेम को एडजस्ट करने के लिए इसी तरह का बड़ा कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। सैमसंग का अलग-अलग प्रोडक्ट लाइन्स में यूनिफाइड डिजाइन पर जोर देना इस बदलाव की वजह हो सकता है, भले ही S26 को इसकी जरूरत न हो।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें