Credit Cards

Garmin Vivoactive 5: Amazon सेल में स्मार्टवॉच ₹9500 सस्ता, फिटनेस लवर्स के लिए बेस्ट डील

Garmin Vivoactive 5: भारत में फेस्टिव सीजन सेल शुरू हो गया है। ऐसे में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के द्वारा ग्राहकों को प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इन प्रोडक्ट्स में Garmin का स्मार्टवॉच भी शामिल है, जिसपर जबरदस्त छूट मिल रहा है। हालांकि, Garmin की स्मार्टवॉच अक्सर मंहगी मिलती है।

अपडेटेड Sep 25, 2025 पर 12:12 PM
Story continues below Advertisement
Garmin Vivoactive 5 स्मार्टवॉच पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

Garmin Vivoactive 5: भारत में फेस्टिव सीजन सेल शुरू हो गया है। ऐसे में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के द्वारा ग्राहकों को प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इन प्रोडक्ट्स में Garmin का स्मार्टवॉच भी शामिल है, जिसपर जबरदस्त छूट मिल रहा है। हालांकि, Garmin की स्मार्टवॉच अक्सर मंहगी मिलती है, लेकिन यह फीटनेस लवर के लिए बेस्ट हैं। अगर आप भी फिटनेस को ट्रैक करने के लिए कोई अच्छी सी स्मार्टवॉच चाहते हैं, तो यह आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। हालांकि, अभी ब्रांड की एक स्मार्टवॉच पर Amazon पर अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है। अब आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

Garmin Vivoactive 5 को सस्ते में खरीदें

दरअसल, Amazon पर Great Indian Festive Sale चल रहा है, ऐसे में ग्राहक Garmin Vivoactive 5 को अभी बड़ी छूट के साथ खरीद सकते हैं। 33,490 रुपये वाले इस वॉच को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से 23,990 रुपये में ले सकते हैं। यानी ग्राहकों को यहां 9,500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही SBI क्रेडिट कार्ड नॉन-EMI ट्रांजैक्शन पर ग्राहकों को 1500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा। इसके साथ ही ग्राहकों को यहां नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन पर भी ऑफर किया जा रहा है। प्लेटफॉर्म पर 22,750 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।


Garmin Vivoactive 5 के स्पेसिफिकेशन्स

  • Garmin Vivoactive 5 में 1.2-इंच का AMOLED टचस्क्रीन डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 390×390 है। वॉच को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है और इसका बॉडी फाइबर-रीइंफोर्स्ड पॉलिमर से बना है जिसमें एनोडाइज्ड एल्युमिनियम बेजल दिया गया है। यह एक वर्सेटाइल GPS फिटनेस स्मार्टवॉच है।
  • स्मार्टवॉच का वजन केवल 36 ग्राम है, जो पहनने पर बहुत ही हल्का महसूस होता है। ये सिर्फ 42mm साइज में आती है। इसमें 5 ATM वॉटर रेटिंग है, जिससे ये स्विमिंग के लिए भी सही है। बैटरी की बात करें तो यह स्मार्टवॉच मोड में 11 दिन और GPS-ओनली GNSS मोड में 21 घंटे तक चलती है। इसकी चार्जिंग प्रॉपाइटरी Garmin प्लग से होती है।
  • फीचर देखें तो Vivoactive 5 हेल्थ और वेलनेस ट्रैकिंग के मामले परफेक्ट है। इसमें रिस्ट-बेस्ड हार्ट रेट मॉनिटर, Pulse Ox ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन सेंसर है और ये 'स्लीप कोच' और नैप्स के साथ स्लीप ट्रैकिंग भी करता है। ये पूरे दिन का स्ट्रेस ट्रैकिंग और Body Battery एनर्जी मॉनिटरिंग ऑफर करता है।
  • फिटनेस के लिए इसमें 30 से ज्यादा प्रीलोडेड GPS और इनडोर स्पोर्ट्स ऐप्स मिलते हैं, जिनमें वॉकिंग, रनिंग, साइक्लिंग के साथ-साथ व्हीलचेयर यूजर्स के लिए खास एक्टिविटी प्रोफाइल भी शामिल है। यह वॉच न सिर्फ आपके वर्कआउट बेनिफिट्स और रिकवरी टाइम की इनसाइट्स देती है, बल्कि स्मार्ट फीचर्स में नोटिफिकेशन अलर्ट, एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ऑन-वॉच फोटो व्यूइंग और Garmin Pay कॉन्टैक्टलेस पेमेंट सपोर्ट भी ऑफर करती है।

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea Recharge Plan: Vi ने यूजर्स को दिया झटका, 189 और 98 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की घटाई वैलिडिटी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।