Vodafone Idea Recharge Plan: देश की बड़ी टेलिकॉम कंपनी में शामिल Vodafone Idea (Vi) अपने यूजर्स को कई प्रकार के रिचार्ज प्लान ऑफर करती है। इनमें कई बेनिफिट प्लान भी होते हैं, जो यूजर्स को काफी फायदा पहुंचाते हैं। लेकिन अब कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान में कुछ बदलाव किऐ हैं, जो यूजर्स के हित में नहीं है। हालाकिं, प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स अभी भी पहले जैसे ही हैं, लेकिन प्लान की वैलेडिटी बदल गई है। कंपनी ने 189 रुपये और 98 रुपये वाले प्लान की वैलेडिटी कम कर दी है। यह प्लान उन लोगों के लिए काफी उपयोगी होता है, जो कुछ दिनों के लिए सर्विस चाहते हैं। फिलहाल फेस्टिव सीजन नजदीक है और ऐसे में कंपनी द्वारा उठाए गए इस कदम से कहीं न कहीं यूजर्स प्रभावित जरूर होंगे। अब चिलिए प्लान के बारे में डिटेल में जानते हैं।
Vi ने 189 रुपये वाले अनलिमिटेड प्लान को घटाया
बता दें कि टेलिकॉम कंपनी Vi ने 189 रुपये वाले अपने अनलिमिटेड रिचार्ज प्लान की वैलेडिटी को कम कर दिया है। मतलब कंपनी की तरफ से इस प्लान के तहत मिलने वाले 28 दिन की वैलिडिटी को कम कर 26 दिन कर दिया गया है। इसके अलावा, नए प्लान में अब 2GB डेटा की जगह 1GB डेटा मिल रहा है। इसका मतलब है कि अब यूजर्स को प्लान का बेनिफिट्स 2 दिन कम मिलेगा।
ऑफिशियल वेबसाइट और Paytm पर वैलिडिटी कम दिख रही है
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 189 रुपये प्लान के तहत 300 फ्री SMS, 1GB डेटा और अनिलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। हालांकि, ऑफिशियल वेबसाइट पर प्लान कम वैलेडिटी के साथ लिस्ट है। Paytm पर भी प्लान की वैलेडिटी 2 दिन कम दिख रही है।
कही-कहीं अभी भी 28 दिन दिखा रहा वैलेडिटी
हालांकि, कुछ प्लेफॉर्म पर जैसे PhonePe पर अभी भी 28 दिन की वैलिडिटी शो हो रही है। लेकिन अगर ऑफिशियल वेबसाइट पर प्लान की वैलिडिटी 26 दिन हुई है, तो इसका मतलब है कि वैलिडिटी अब पहले से कम हो गई है।
98 रुपये प्लान में भी हुआ बदलाव
Telecomtalk रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने 98 रुपये वाले प्लान की भी वैलिडिटी घटाकर 10 दिन तक कर दी है। पहले यह वैलिडिटी 14 दिनों की के साथ आती थी। अब नए प्लान में 200MB मोबाइल डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है।
वहीं, कंपनी का 218 रुपये वाल एक प्लान 1 महीने की वैलिडिटी, 4GB डेटा और फ्री SMS के साथ आता है। यह प्लान लोगों के लिए ज्यादा सही होगा।
इसके अलावा, डेट प्लान वाले सेक्शन में एक प्लान 95 रुपये का है। इसमें 4GB डेटा 14 दिनों की वैलेडिटी के साथ मिल रहा है। साथ ही, इस पैक में SonyLIV मोबाइल का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। इस तरह यह प्लान ज्यादा फायदेमंद है।
ऐप पर नहीं शो हो रहा प्लान
जब PayTm पर प्लान को चेक किया गया तो यह पैक लिस्ट में था ही नहीं। जिससे यह साबित होता है कि प्लान को हटा दिया गया है। वहीं, वेबसाइट पर डेटा सेक्शन में प्लान नहीं दिख रहा है।
इस तरह अब यह प्लान यूजर्स के लिए महंगा साबित हो रहा है, क्योंकि एक महीने की वैधता पाने के लिए उन्हें तीन बार 98-98 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। यानी कुल मिलाकर हर महीने 296 रुपये खर्च करने होंगे।