Nano Banana AI: Google का Gemini 2.5 Flash Image फोटो एडिटिंग टूल, जिसे Nano Banana के नाम से जानते हैं, अगस्त में लॉन्च होने के बाद से ही काफी पॉपुलर हो गया है। लोग इस टूल का यूज करके त्योहारों की तस्वीरों से लेकर ऑफिशियल फोटोशूट जैसी क्रिएटिव इमेज बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
अब ऐसा लगता है कि गूगल Nano Banana की फोटो एडिटिंग क्षमताओं को सर्च मोड से आगे बढ़ाकर Google Lens और Circle to Search के साथ मर्ज करने पर विचार कर रहा है।
Android अथॉरिटी ने Google Android App के 16.40.18.sa.arm64 वर्जन में सबसे हालिया बदलावों को देखा है, जिसमें नैनो बनाना के भविष्य के विकास की ओर इशारा करने वाले एलिमेंट शामिल हैं। हालांकि, यूजर्स अभी इन सुविधाओं को नहीं देख सकते हैं, लेकिन प्रिव्यूज से पता चलता है कि गूगल Lens इंटरफेस में Search और Translate ऑप्शंस के अलावा नया “Nano Banana Create” ऑप्शन जोड़ रहा है।
गूगल लेंस में नैनो बनाना एडिटिंग कैसे काम करेगी, सर्च करने के लिए सर्कल करें
Android अथॉरिटी की रिपोर्ट के अनुसार, Google Lens एक वेलकम स्क्रीन दिखाएगा, जिसमें लिखा होगा Capture, Create, and Share। इसेक बाद यूजर्स एक तस्वीर अपलोड कर सकते हैं और फिर आसान प्रॉम्प्ट्स का उपयोग करके बता सकते हैं कि वे नैनो बनाना में क्या बदलाव चाहते हैं। इनमें ब्राइटनेस और लाइटिंग एडजस्टमेंट से लेकर ऑब्जेक्ट रिमूवल और पूरी तरह से क्रिएटिव रिक्रिएशन शामिल हो सकते हैं, जिसके लिए Nano Banana फेमस है।
ये एडिट्स ब्राइटनेस और लाइटिंग को बदलने से लेकर किसी ऑब्जेक्ट को हटाने या पूरी तरह क्रिएटिव रिक्रिएशन करने तक हो सकते हैं, जो Nano Banana को इतना खास बनाते हैं।
लेंस के साथ-साथ, Google Nano Banana को अपने AI-पावर्ड Circle to Search फीचर के साथ जोड़ने पर भी काम कर रहा है। सर्कल टू सर्च में एक Create” ऑप्शन भी है, हालांकि Android Authority ने बताया है कि "यह अभी तक इनपुट के प्रति उस तरह से रिस्पॉन्सिव नहीं है जिससे कोई काम हो।" हालांकि लेंस में Nano Banana का अपग्रेड पहले से ही काफी एडवांस्ड लग रहा है, जबकि Circle To Search में अभी भी काम चल रहा है।