GST Rates on Mobile Phones: 22 सितंबर के बाद क्या स्मार्टफोन खरीदना होगा सस्ता? जानिए जीएसटी में हुए नए बदलावों का क्या होगा असर

GST New Rates: मोबाइल पर लगने वाला 18% GST सरकार के लिए राजस्व का एक बड़ा स्रोत है। इंडस्ट्री की मांग थी कि मोबाइल फोन पर जीएसटी घटाकर 5% कर दिया जाए, जिससे फोन सस्ते होते, लेकिन सरकार के अनुसार इससे राजस्व पर बड़ा असर पड़ता

अपडेटेड Sep 04, 2025 पर 5:01 PM
Story continues below Advertisement
जीएसटी दरों में की गई कटौती का मकसद त्योहारी सीजन में ग्राहकों को खरीदारी के लिए प्रोत्साहित करना है

GST New Rates: केंद्र सरकार ने हाल ही में वस्तु एवं सेवा कर (GST) दरों में बड़ा बदलाव किया है, जो 22 सितंबर, 2025 से लागू हो रहा है। इस बदलाव के तहत, जीएसटी स्लैब को दो मुख्य दरों में आसान बनाया गया है। जहां टीवी और एयर कंडीशनर जैसी कई चीजों पर टैक्स कम हुआ है, वहीं मोबाइल फोन पर जीएसटी दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसका सीधा मतलब है कि स्मार्टफोन की कीमतों में फिलहाल कोई कमी नहीं आएगी।

मोबाइल फोन पर GST में कोई बदलाव क्यों नहीं?

स्मार्टफोन इंडस्ट्री को जीएसटी काउंसिल से कुछ टैक्स राहत मिलने की उम्मीद थी, लेकिन ज्यादातर विशेषज्ञों को पहले से ही स्थिति में यथावत रहने की उम्मीद थी। मोबाइल पर लगने वाला 18% GST सरकार के लिए राजस्व का एक बड़ा स्रोत है। इंडस्ट्री की मांग थी कि मोबाइल फोन पर जीएसटी घटाकर 5% कर दिया जाए, जिससे फोन सस्ते होते, लेकिन सरकार के अनुसार इससे राजस्व पर बड़ा असर पड़ता। यह बात थोड़ी अजीब लग सकती है कि जब एयर कंडीशनर और टीवी को टैक्स में कटौती मिली है, तो मोबाइल फोन को एक गैर-जरूरी वस्तु मान लिया गया है। इसी वजह से मोबाइल फोन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा।


त्योहारी सीजन में किसे मिलेगा फायदा?

जीएसटी दरों में की गई कटौती का मकसद त्योहारी सीजन में ग्राहकों को खरीदारी के लिए प्रोत्साहित करना है। जीएसटी दरों में कटौती का लाभ टीवी, एसी और डिशवॉशर जैसे सेगमेंट्स को मिला है। अगर आप एक बड़ी स्क्रीन का एलईडी टीवी खरीदना चाहते हैं, तो कुछ हफ्तों का इंतजार करना फायदेमंद होगा, क्योंकि तब आप इसे आज की तुलना में काफी कम कीमत पर खरीद पाएंगे।

यह भी पढ़ें- New GST Rates: GST दरों में बदलाव कब से होंगे लागू? क्या-क्या होगा सस्ता? जानिए सभी सवालों के जवाब

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Sep 04, 2025 4:54 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।