HMD T21 टैबलेट दमदार फीचर के साथ भारत में लॉन्च, मिलेगी 4G वॉयस कॉलिंग सुविधा, जानें कीमत

HMD Global ने भारतीय बाजार में अपना नया टैबलेट HMD T21 लॉन्च कर दिया है। यह वही टैबलेट है जो पहले Nokia T21 नाम से साल 2023 में लॉन्च हुआ था। कंपनी ने इस रिब्रांडेड वर्जन के स्पेसिफिकेशन्स में कोई बदलाव नहीं किया है। इसकी कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। लॉन्च ऑफर के तहत इसे 14,999 में खरीदा जा सकता है।

अपडेटेड Jul 19, 2025 पर 10:33 AM
Story continues below Advertisement
HMD T21 टैबलेट भारत में लॉन्च, मिलेगा 4G वॉयस कॉलिंग फीचर सिर्फ 14999 रुपये में

HMD T21 tablet launch India : HMD Global ने भारतीय बाजार में अपना नया टैबलेट HMD T21 लॉन्च कर दिया है। यह वही टैबलेट है जो पहले Nokia T21 नाम से साल 2023 में लॉन्च हुआ था। कंपनी ने इस रिब्रांडेड वर्जन के स्पेसिफिकेशन्स में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें आपको 10.36 inch का 2K रेजोल्यूशन वाला LCD डिस्पले मिलता है, जिसकी ब्राइटनेस 400 Nits तक जाती है और स्क्रीन की सेफ्टी के लिए टफ ग्लास का इस्तेमाल किया गया है।

इस टैबलेट में UNISOC T612 प्रोसेसर मिलात है। इसके साथ ही इसमें कॉलिंग के लिए 4G सपोर्ट दिया गया है। कंपनी इसमें आगे Android 14 का अपडेट भी देगी, हालांकि बाजार में अब Android 15 वाले डिवाइसेज भी आने लगे हैं। इसमें हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट (nano + nano या microSD कार्ड) दिया गया है जिससे यूजर कॉलिंग के साथ-साथ स्टोरेज भी बढ़ा सकते हैं।

कैमरा और कनेक्टिविटी फीचर्स में दम


कैमरे की बात करें तो HMD T21 में 8MP का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें FM रेडियो, स्टीरियो स्पीकर, डुअल माइक्रोफोन और OZO ऑडियो जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। डिवाइस IP52 रेटिंग के साथ आता है। टैबलेट में 4G LTE वॉयस कॉलिंग और type-c चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है।

जानें कितनी है कीमत

HMD T21 टैबलेट में 8200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह टैबलेट ब्लैक स्टील कलर में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। यह 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है। हालांकि, लॉन्च ऑफर के तहत आप इसे 14,999 रुपये खरीद पाएंगे। ग्राहक इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट HMD.com से खरीद सकते हैं, जहां कुछ एक्सक्लूसिव ऑफर भी मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Google Pixel 10 सीरीज इस दिन होगा लॉन्च, मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Jul 19, 2025 10:33 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।