घर बदलते वक्त JioFiber और AirFiber को ऐसे करें मिनटों में शिफ्ट, नहीं करना होगा कोई कॉल और मैसेज, जानें पूरा प्रोसेस

किराए का घर बदलते समय सबसे बड़ी परेशानी Wi-Fi कनेक्शन शिफ्ट करने की होती है, खासकर सालभर का रिचार्ज कराने पर। अगर आप JioFiber या Jio AirFiber यूज कर रहे हैं तो बिना कस्टमर केयर या सर्विस सेंटर गए JioHome के जरिए घर बैठे कुछ क्लिक में कनेक्शन आसानी से नए पते पर रीलोकेट कर सकते हैं।

अपडेटेड Aug 11, 2025 पर 1:05 PM
Story continues below Advertisement
घर बदलते वक्त JioFiber और AirFiber को ऐसे करें मिनटों में शिफ्ट

किराए के घर में रहना जितना आसान लगता है, घर बदलना उतना ही झंझट भरा होता है। सामान पैक करना, नए घर में शिफ्ट करना ये सब तो संभल ही जाता है, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है जब बात Wi-Fi कनेक्शन की आती है। खासकर तब, जब आपने सालभर का इंटरनेट रिचार्ज कर रखा हो। ऐसे में ज्यादातर लोग चाहते हैं कि उनका पुराना कनेक्शन ही नए घर में शिफ्ट हो जाए और नया कनेक्शन न लेना पड़े। अच्छी बात यह है कि अगर आप JioFiber या Jio AirFiber यूज कर रहे हैं, तो इसके लिए न तो कस्टमर केयर को कॉल करने की जरूरत है और न ही सर्विस सेंटर के चक्कर लगाने की। JioHome के तहत आने वाली ये दोनों सर्विस अब घर बैठे सिर्फ कुछ क्लिक में आसानी से रीलोकेट हो सकती हैं, जिससे आपका इंटरनेट कनेक्शन बिना किसी रुकावट के आपके साथ नए घर तक पहुंच जाएगा। अब आइए जानते हैं घर पर बैठे-बैठे ही कनेक्शन को कैसे शिफ्ट करवा सकते हैं?

क्या JioFiber या Joio AirFiber को कर सकते हैं शिफ्ट?

जी हां, अगर आप JioFiber या Jio AirFiber सर्विस का इस्तेमाल करते हैं और मंथली प्लान पर रिचार्ज करवाते हैं तो घर या लोकेशन बदलते समय मौजूदा कनेक्शन को शिफ्ट करने की कोई जरूरत नहीं है। आप चाहें तो पुरानी सर्विस बंद करके नए पते पर आसानी से नया कनेक्शन ले सकते हैं। लेकिन अगर आपने सालभर का प्लान लिया हुआ है, तो बेफिक्र होकर मौजूदा कनेक्शन को नए लोकेशन पर शिफ्ट करा सकते हैं। खास बात यह है कि Jio AirFiber सर्विस अब देश के कई हिस्सों में उपलब्ध है जिससे ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।


कहीं कॉल करने की जरूरत नहीं

बता दें कि JioFiber या Jio Airfiber को रीलोकेट कराना बहुत आसान है। आपको इसके लिए ना तो कस्टमर केयर से बात करने की जरूरत है, ना ही कहीं कॉल करने की और ना ही कोई मैसेज की। बस आपको Jio के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या फिर Jio ऐप के जरिए अपने कनेक्शन को शिफ्ट करने के लिए रिक्वेस्ट डालनी होगी।

वेबसाइट के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

सबसे पहले आपको जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर होम पेज के सबसे ऊपर दिए गए Home ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नीचे स्क्रॉल करके Relocate AirFiber पर क्लिक करें, जिससे आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे। यहां आपको कनेक्शन रीलोकेट करने के लिए तीन स्टेप्स दिखाई देंगे। सबसे पहले Raise JioFiber Relocation Request पर क्लिक करें, फिर अपने जियोफाइबर नंबर से लॉग इन करें और ओटीपी डालकर आगे बढ़ें। अब अपना नया पता दर्ज करें और चेक करें कि JioFiber उस लोकेशन पर उपलब्ध है या नहीं। अगर उपलब्ध है तो अपनी सुविधा के अनुसार समय का स्लॉट चुनकर अपॉइंटमेंट बुक करें। इसके बाद मांगी गई सभी डिटेल भरकर रिक्वेस्ट को कन्फर्म करें। इस तरह आपकी रीलोकेटिंग रिक्वेस्ट जियो के पास पहुंच जाएगी।

Jio ऐप के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

वेबसाइट की तरह ही आपको जियो ऐप पर जाकर MyJio Account से लॉग इन करना होगा। सबसे पहले MyJio ऐप ओपन करें। अब होम पेज पर ऊपर Fiber का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक कर दें। अब लेफ्ट साइड में आ रहे थ्री लाइन पर क्लिक करें। फिर प्रोफाइल और सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। अब आपको Relocate my Jiofiber connection ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद अपनी नई लोकेशन डालें। अब नया पता और अन्य डिटेल डालकर नीचे आ रहे Proceed बटन पर क्लिक कर दें। फिर आगे बढ़ते जाएं और स्लॉट बुक कर लें। इस तरह आप ऐप के जरिए रीलोकेटिंग के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।

नोट: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Jio की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसके लिए एक वीडियो भी दिया गया है। आप उसमें रीलोकेटिंग के लिए एक-एक स्टेप देख सकते हैं, और उस हिसाब से आप अपने Wi-Fi को रीलोकेट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Facebook Viral Post: क्या Facebook आपके निजी डेटा का कर रहा है इस्तेमाल? वायरल हो रहे इस पोस्ट ने सबको चौंकाया

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

Tags: #Jio

First Published: Aug 11, 2025 12:52 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।