Credit Cards

Online general train ticket: दिवाली में जाना है घर, तो इस ऐप से बुक करें जनरल ट्रेन टिकट, नहीं होगी कोई परेशानी

Online general train ticket: दिवाली को अब कुछ ही दिन बचे हैं, और इसी वजह से लोगों की लंबी कतारे रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर देखने को मिल रही है। अगर आप भी इस दिवाली घर जाना चाहते हैं और जनरल बोगी में चढ़ने की हिम्मत रखते हैं तो हम आपको घर बैठे ही जनरल टिकट बुक करने का तरीका बता रहे हैं।

अपडेटेड Oct 17, 2025 पर 11:27 AM
Story continues below Advertisement
दिवाली में जाना है घर, तो इस ऐप से बुक करें जनरल ट्रेन टिकट, नहीं होगी कोई परेशानी

Online general train ticket: दिवाली को अब कुछ ही दिन बचे हैं, और इसी वजह से लोगों की लंबी कतारे रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर देखने को मिल रही है। वहीं, कई लोग तो ऐसे हैं जो तत्काल टिकट की आस लगाए बैठे थे पर अब उन्हे मायूसी के अलावा कुछ नहीं मिला। बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी हैं जो जनरल टिकट यानी अनरिज्‍वर्ड टिकटों का सहारा ले रहे हैं, लेकिन लंबी लाइनों को देखते हुए लोग पिछे हट जाते हैं। अगर आप भी इस त्योहार घर जाना चाहते हैं और जनरल बोगी में चढ़ने की हिम्मत रखते हैं तो हम आपको घर बैठे ही ऑनलाइन जनरल टिकट बुक करने का तरीका बता रहे हैं। चलिए जानते हैं...

Railone App को करें इस्‍तेमाल

घर बैठे ट्रेन का जनरल टिकट (अनरिजर्व्ड टिकट) खरीदने के लिए आपके स्मार्टफोन में Railone App जरूर होना चाहिए। इस ऐप को Google Play Store और Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं।


Railone App से ऐसे कराएं बुकिंग

  1. सबसे पहले आपको अपने फोन में Rainone App इंस्टॉल करना होगा। Android यूजर Google Play Store और iPhone यूजर App Store से इस ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं।
  2. अगर आपका IRCTC अकाउंट नहीं है तो Railone App पर साइन-अप करना होगा। IRCTC में अकाउंट है तो ऐप पर उसी अकाउंट के साथ लॉगइन कर सकते हैं।
  3. Railone App के यूजर इंटरफेस को पहले समझ लें। इसके प्रमुख फीचर्स देख लें।
  4. ऐप के होम पेज पर सबसे ऊपर रिजर्व्‍ड, अनरिजर्व्‍ड और प्‍लेटफॉर्म नाम से 3 कैटिगरी दिखाई देंगी।
  5. आपको अनरिजर्व्‍ड पर क्‍ल‍िक करना है। इसके बाद आपके फोन नंबर पर एक OTP आएगा।
  6. OTP डालने के बाद आपको अपना डिपार्चर प्वाइंट और डेस्टिनेशन प्वाइंट डालना होगा, जसके बाद आपको अपना टिकट मिल पाएगा।
  7. ऐप की मदद से आप मेल-एक्‍सप्रेस या सुपरफास्‍ट ट्रेनों के टिकट खरीद सकते हैं।Railone ऐप नहीं है, तो ये अपनाएं

अगर आपके फोन में रेलवन ऐप नहीं है, तो आप यूटीएस ऐप का इस्तेमाल करके भी अनरिजर्व्ड टिकट बुक कर सकते हैं। यह ऐप खासतौर पर अनरिजर्व्ड टिकट खरीदने के लिए बनाया गया है। ध्यान रखें कि रेलवन ऐप पर भी अनरिजर्व्ड टिकट यूटीएस ऐप के माध्यम से ही उपलब्ध होते हैं। हालांकि, जनरल टिकट लेने पर आपको सीट मिलने की कोई गारंटी नहीं होती, लेकिन इस तरीके से आप ट्रेन में फाइन देने से बच सकते हैं।

यह भी पढ़ें: दिवाली पर लाइट्स और कलरफुल दीयों के साथ ऐसे क्लिक करें परफेक्ट फोटो, फॉलो करें ये 5 टिप्स

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।