Infinix का ये गेमिंग स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, 8GB RAM के साथ मिल सकते हैं कई दमदार फीचर्स

अगर आप ऐसा स्मार्टफोन सर्च कर रहे हैं जो स्टाइल में दमदार हो, गेमिंग के लिए बेहतरीन हो और कीमत में भी किफायती हो तो Infinix जल्द ही भारत में अपना नया फोन Infinix GT 30 5G+ लॉन्च करने जा रहा है। Transsion Holdings की सब्सिडियरी कंपनी ने इस फोन का पहला ऑफिशियल टीजर जारी किया है।

अपडेटेड Aug 02, 2025 पर 8:50 AM
Story continues below Advertisement
Infinix GT 30 5G+ स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च

Infinix GT 30 5G+ launch: अगर आप ऐसा स्मार्टफोन सर्च कर रहे हैं जो स्टाइल में दमदार हो, गेमिंग के लिए बेहतरीन हो और कीमत में भी किफायती हो तो Infinix जल्द ही भारत में अपना नया फोन Infinix GT 30 5G+ लॉन्च करने जा रहा है।  Transsion Holdings की सब्सिडियरी कंपनी ने इस अपकमिंग 5G फोन का पहला ऑफिशियल टीजर जारी किया है। टीजर्स से फोन के डिजाइन और उपलब्धता की जानकारी सामने आई है। कन्फर्म किया गया है कि इसमें Cyber Mecha Design 2.0 मिलेगा और ये Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फोन के रियर पैनल में कस्टमाइजेबल व्हाइट LED लाइटिंग शामिल है। साथ ही इसमें MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट, 8GB RAM और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में।

Infinix GT 30 5G+ इंडिया लॉन्च डिटेल

Infinix ने एक प्रेस रिलीज के जरिए भारत में Infinix GT 30 5G+ की अपकमिंग लॉन्च की ऑफिशियल घोषणा की है। हालांकि, सटीक लॉन्च डेट अभी तय नहीं हुई है। लेकिन इसे भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इंडिया लॉन्च के टीजर के साथ-साथ कंपनी ने Infinix GT 30 5G+ डिजाइन को भी रिवील किया है। टीजर इमेज में फोन का हरा रंग और Cyber Mecha Design 2.0 दिखाई देता है, जो कि Infinix GT 30 Pro 5G के जैसा ही है। फोन के रियर पैनल में कस्टमाइजेबल व्हाइट LED लाइटिंग दी गई है।


Infinix GT 30 5G+ में क्या मिल सकता है खास?

  • Infinix GT 30 Pro 5G की तरह, GT 30 5G+ में भी GT Shoulder Triggers होंगे, जो कंसोल-जैसे कंट्रोल्स देने के लिए डिजाइन किए गए हैं। दावा किया गया है कि इसमें KRAFTON से BGMI के लिए 90fps सर्टिफिकेशन मिला है।
  • लिस्टिंग को देखने से पता चलता है कि फोन में MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में ARM Mali G615 GPU भी दिया जा रहा है। Infinix GT 30 5G+ में 1.5K डिस्प्ले हो सकती है। साथ ही फोन को Android 15 पर बेस्ड XOS 15.1.2 पर लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में 8GB RAM और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। ये फोन 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।
  • कनेक्टिविटी को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि इस फोन में आपको ड्यूल बैंड Wi-Fi के साथ- साथ Bluetooth और NFC भी मिलने वाला है। फोन को दो अलग-अलग मॉडल में लॉन्च किया जा सकता है। इतना ही नहीं, बैटरी को लेकर बात करें तो फोन में 5350mAh की बैटरी हो सकती है, यह जानकारी TUV Rheinland लिस्टिंग से मिल रही है।

Infinix GT 30 5G+ Flipkart पर होगा उपलब्ध

बता दें कि Infinix GT 30 5G+ को Flipkart के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Infinix और Flipkart दोनों ने अपनी वेबसाइट पर एक माइक्रोसाइट भी बनाई है, जहां 'द गेम स्टार्ट्स विद यू" टैगलाइन के साथ लॉन्च को टीज किया गया है।

जून में लॉन्च हुआ था  Infinix GT 30 Pro 5G

कंपनी ने Infinix GT 30 Pro 5G को जून में भारत में 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। इसमें 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजोल्यूशन सोपर्ट है। ये फोन MediaTek Dimensity 8350 Ultimate चिपसेट पर चलता है और इसमें 5,500mAh की बैटरी मिलती है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें 108MP प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड शूटर के साथ डुअल रियर कैमरा यूनिट मिलता है।

यह भी पढ़ें : Grok के नए फीचर में ऐसा क्या है जिसपर मच गया बवाल! जानें इस अपडेट के क्या है खास

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Aug 02, 2025 8:50 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।