अमेरिका में Instagram और Facebook डाउन, लॉगिन से लेकर सर्वर कनेक्शन तक में आई दिक्कत

Instagram and Facebook outage: मंगलवार, 23 दिसंबर को Instagram और Facebook में तकनीकी दिक्कत देखने को मिली, जिसका असर मुख्य रूप से अमेरिका के यूजर्स पर पड़ा। Downdetector.com पर हजारों यूजर्स ने इस समस्या की शिकायत दर्ज कराई।

अपडेटेड Dec 23, 2025 पर 2:58 PM
Story continues below Advertisement
अमेरिका में Instagram और Facebook डाउन, लॉगिन से लेकर सर्वर कनेक्शन तक में आई दिक्कत

Instagram and Facebook outage: मंगलवार, 23 दिसंबर को Instagram और Facebook में तकनीकी दिक्कत देखने को मिली, जिसका असर मुख्य रूप से अमेरिका के यूजर्स पर पड़ा। Downdetector.com पर हजारों यूजर्स ने इस समस्या की शिकायत दर्ज कराई, जिसमें ऐप और वेबसाइट एक्सेस करने, सर्वर कनेक्शन और लॉगिन से जुड़ी दिक्कतें शामिल थीं।

Times Now टेक ने भारत में इंस्टाग्राम और फेसबुक की स्थिति की जांच की और पाया कि Meta के के दोनों प्लेटफॉर्म सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि यह आउटेज ज्यादातर अमेरिका के यूजर्स को ही प्रभावित कर रहा है।

Downdetector.com के आंकड़ों के अनुसार, इंस्टाग्राम के 49% यूजर्स ने ऐप में समस्याओं की शिकायत की, 31% को सर्वर कनेक्शन की समस्या का सामना करना पड़ा और शेष 20% को लॉगिन करने में परेशानी हुई।


फेसबुक की बात करें तो, 54% यूजर्स ने वेबसाइट में, 31% ने ऐप में और शेष 15% ने लॉगिन संबंधी कठिनाइयों की शिकायत की।

इस तकनीकी समस्या से मुख्य रूप से लॉस एंजिल्स, न्यूयॉर्क, शिकागो और बोस्टन सहित अमेरिका के प्रमुख शहरों के यूजर्स प्रभावित हुए।

हालांकि राहत की बात यह रही कि कुछ समय बाद Downdetector पर शिकायतों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई। ऐसा प्रतीत होता है कि Meta इस समस्या को हल करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है, क्योंकि Downdetector.com पर इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों के लिए शिकायतों की संख्या में गिरावट शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें: Amazon पर Vivo X200 हुआ सस्ता, मिल रहा ₹14,500 तक का भारी डिस्काउंट, जानें कीमत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।