Instagram New Feature: Instagram ने पेश किया एक और नया फीचर, अब पुरानी Reels देख सकेंगे दोबारा, जानें कैसे

Instagram New Feature: Meta की कंपनी इंस्टाग्राम ने एक बिल्कुल नया फीचर लॉन्च किया है जिसकी यूजर्स लंबे समय से मांग कर रहे थे: Reels Watch History। इस अपडेट के जरिए अब आप उन शॉर्ट वीडियोज को फिर से देख पाएंगे जिन्हें आप पहले ही देख चुके हैं।

अपडेटेड Oct 27, 2025 पर 12:50 PM
Story continues below Advertisement
Instagram ने पेश किया एक और नया फीचर, अब पुरानी Reels देख सकेंगे दोबारा, जानें कैसे

Instagram New Feature: Meta की कंपनी इंस्टाग्राम ने एक बिल्कुल नया फीचर लॉन्च किया है जिसकी यूजर्स लंबे समय से मांग कर रहे थे: Reels Watch History। इस अपडेट के जरिए अब आप उन शॉर्ट वीडियोज को फिर से देख पाएंगे जिन्हें आप पहले ही देख चुके हैं, और अब उस रील को ढूंढ़ने की झंझट से छुटकारा पा लेंगे जिसे आप लाइक या सेव करना भूल गए थे। यह घोषणा इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने की, जिन्होंने अपने ब्रॉडकास्ट चैनल पर बताया कि वॉच हिस्ट्री फीचर अब भारत समेत दुनिया भर के कई यूजर्स के लिए लाइव है। इस बदलाव से कंटेंट सर्च करना आसान और रील्स का एक्सपीरियंस और भी ज्यादा यूजर-फ्रेंडली होने की उम्मीद है। इसके बारे में आपको जो कुछ भी जानना जरूरी है, वह यहां है।

Instagram Watch History फीचर क्या है?

अब तक, यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आपके द्वारा पहले देखी गई रील्स को खोजने का कोई आसान तरीका नहीं देता था, जब तक कि आपको उन्हें लाइक, कमेंट या शेयर करना याद न रहे। लेकिन इस नए अपडेट के साथ, इंस्टाग्राम आखिरकार एक नया वॉच हिस्ट्री सेक्शन लेकर आया है, जैसा कि YouTube जैसे प्लेटफॉर्म सालों से देते आ रहे हैं। यह सेक्शन आपको उन सभी रील्स को देखने की सुविधा देता है जिन्हें आपने पहले देखा है, साथ ही उन्हें सॉर्ट या फिल्टर करने के ऑप्शन भी देता है। मोसेरी के अनुसार, यूजर्स वीडियो को तारीख के अनुसार, सबसे पुराने से नए या इसके विपरीत, सॉर्ट कर सकते हैं और यहां तक कि किसी खास तारीख सीमा या क्रिएटर के अनुसार फिल्टर भी कर सकते हैं।


Instagram Watch History कैसे देखें?

Instagram पर Reels Watch History देखना बहुत आसान है। बस नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

  • अपनी Instagram प्रोफाइल पर जाएं।
  • ऊपर राइट साइड में बने तीन-लाइन वाले मेनू पर टैप करें।
  • Settings (सेटिंग्स) ऑप्शन चुनें।
  • Your Activity पर जाएं।
  • Watch History पर टैप करें।
  • वहां से, आप ब्राउजिंग को आसान बनाने के लिए सॉर्टिंग और फिल्टरिंग टूल के साथ-साथ अपनी हाल ही में देखी गई रील्स देख पाएंगे।

हालांकि, इस सुविधा को सभी तक पहुंचने में कुछ दिन लग सकते हैं, लेकिन भारत सहित कई देशों के यूजर्स अपने ऐप्स को नए वर्जन में अपडेट करने के बाद इसे पहले ही देख रहे हैं।

यह भी पढ़ें: OnePlus 15 की एंट्री तय, नया डिजाइन, दमदार कैमरा और 7000mAh बैटरी के साथ जल्द होगा लॉन्च

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।