Credit Cards

Diwali के बाद भी धमाका जारी! ₹25,500 से भी सस्ते में मिल रहा iPhone 16 Plus, जानें कीमत, ऑफर और स्पेसिफिकेशन

iPhone 16 Plus: अगर आप भी इस दिवाली पर iPhone पर मिल रही छूट का फायदा नहीं उठा पाएं हैं तो घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। क्योंकि Reliance Digital पर अभी भी धमाकेदार ऑफर चल रहा है, जहां से आप iPhone 16 Plus को 25500 रुपये के जबरदस्त डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।

अपडेटेड Oct 25, 2025 पर 10:48 AM
Story continues below Advertisement
₹25,500 से भी सस्ते में मिल रहा iPhone 16 Plus, जानें कीमत, ऑफर और स्पेसिफिकेशन

iPhone 16 Plus: अगर आप भी इस दिवाली पर iPhone पर मिल रही छूट का फायदा नहीं उठा पाएं हैं तो घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। क्योंकि Reliance Digital पर अभी भी धमाकेदार ऑफर चल रहा है, जहां से आप iPhone 16 Plus को 25500 रुपये के जबरदस्त डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। अगर आप भी iPhone 16 Plus को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको डिटेल में ऑफर के बारे में बताएंगे साथ ही इसके स्पेसिफिकेशन पर नजर डालेंगे।

iPhone 16 Plus ऑफर डिटेल

iPhone 16 Plus, Reliance Digital की ऑफिशियल वेबसाइट पर 67,990 रुपये में लिस्टेड है। जबकि Apple ने इस मॉडल को भारत में 89,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। यानी कंपनी ने iPhone 16 Plus की कीमत में 21,910 रुपये की कटौती की है।


इसके अलावा, अगर आप IDFC Bank, Axis Bank, ICICI Bank या HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजैक्शन करते हैं, तो आपको इस मॉडल पर 4,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। यानी इस मॉडल पर सीधे 25,910 रुपये तक की बचत की जा सकती है।

Apple iPhone 16 Plus के स्पेसिफिकेशन्स

Apple के iPhone 16 Plus मॉडल में 6.7-इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में Apple का लेटेस्ट A18 चिप है, जो Apple Intelligence फीचर्स को पूरी तरह सपोर्ट करता है। फोन में 4674 mAh की बैटरी है, जो लंबे समय तक चलती है। Apple का कहना है कि iPhone 16 Plus की बैटरी 27 घंटे तक वीडियो प्लेबै ऑफर करती है।

यह फोन IP68 रेटिंग और एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ आता है। सभी iPhone 16 मॉडल में एक नया थर्मल डिजाइन है जो गेमिंग के दौरान बेहतर और लंबे समय तक परफॉर्मेंस को बनाए रखने में मदद करता है।

कैमरे की बात करें तो iPhone 16 Plus में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मॉडल में 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: NPCI ने लॉन्च किया ‘UPI Mapper’, अब यूजर्स खुद चुन सकेंगे अपना प्राइमरी ऐप

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।