Big Billion Days: अगर आप iPhone 16 Pro Max लेना चाहते थे, लेकिन इसकी महंगी कीमत देखकर रुक गए थे, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। फ्लिपकार्ट की आने वाली बिग बिलियन डेज सेल का को एक टीजर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें Apple के इस सबसे महंगे फोन की कीमत 1 लाख रुपये से भी कम होने का संकेत दिया गया है।iPhone 16 लाइनअप का टॉप-एंड मॉडल, iPhone 16 Pro Max, 256GB वेरिएंट के लिए अभी फ्लिपकार्ट पर ₹1,37,900 में लिस्टेड है। लेकिन वायरल बैनर में सिर्फ पांच अंकों की संख्या दिखाई गई है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सेल के दौरान इसकी कीमत ₹1 लाख से नीचे होगी।