Get App

iPhone 17 Series Launch Tomorrow: Apple कल लॉन्च करेगा iPhone 17 सीरीज, डिजाइन और फीचर्स में होंगे बड़े बदलाव

iPhone 17 Series Launch Tomorrow: अगर आप iPhone यूजर्स हैं या फिर आप iPhone खरीदना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Apple कल यानी 9 सितंबर को इवेंट में अपना iPhone 17 और iPhone 17 Pro सीरीज लॉन्च करने जा रहा है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastava
अपडेटेड Sep 08, 2025 पर 12:33
iPhone 17 Series Launch Tomorrow: Apple कल लॉन्च करेगा iPhone 17 सीरीज, डिजाइन और फीचर्स में होंगे बड़े बदलाव

बता दें कि Apple iPhone 17 सीरीज में कई नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इस इवेंट में Apple intelligence, न्यू सेल्फी कैमरा लेंस, प्रोसेसर और कई नए फीचर्स को अनवील किया जाएगा। कंपनी लेटेस्ट वर्जन iOS 26 को लेकर भी नया अपडेट दे सकती है। आइए अब डिटेल्स में जानते हैं सबकुछ।

iPhone 17 सीरीज के तहत लॉन्च होंगे 4 मॉडल
Apple अपने Awe Dropping इवेंट में iPhone 17 सीरीज को अनवील करेगा। कंपनी इस सीरीज के तहत 4 मॉडल को लॉन्च करेंगी। खास बात यह है कि इस बार iPhone 17 Plus की जगह पर iPhone 17 Air दस्तक दे सकता है।

iPhone 17 Air को लेकर कई लीक्स और रेंडर्स भी सामने आ चुके हैं। उनमें दावा किया है कि यह Ultra थीन बॉडी वाला फोन होगा। इसमें स्लिम बॉडी होने के साथ बैक पैनल पर सिंगल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

कैसा है iPhone 17 का डिजाइन?
iPhone 17 का काफी कुछ डिजाइन iPhone 16 की तरह होगा। इस अपकमिंग हैंडसेट में 6.3-inch का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट्स को सपोर्ट करेगा। इसमें 24MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें A19 न्यू चिप का यूज किया जाएगा।

iPhone 17 की कीमत
iPhone 17 एक शुरुआती वेरिएंट होगा। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस बार कंपनी कीमतें बढ़ा सकती है। बीते साल लॉन्च iPhone 16 की शुरुआती कीमत 799 अमेरिकी डॉलर थी, भारत में इसकी कीमत 79,990 रुपये रखी थी। अब iPhone 17 की क्या कीमत होगी, उसकी ऑफिशियल डिटेल्स कल रिवील होगी।

iPhone 17 Pro में नया रियर कैमरा लेंस
कैमरे की बात करें तो iPhone 17 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि तीनों ही रियर कैमरा में 48-48MP के सेंसर होंगे।
रिपोर्ट की माने तो iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत 1,099 अमेरिकी डॉलर हो सकती है। वहीं, iPhone 17 Pro में A19 Pro चिपसेट का यूज किया जाएगा। बता दें कि इस चिपसेट को खासतौर से गेमिंग, वीडियो एडिटिंग और बेहतर परफोर्मेंस के लिए तैयार किया गया है।

Ashwani Kumar Srivastava

Tags: #iPhone

First Published: Sep 08, 2025 12:33 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें