iPhone 17 सीरीज का वीडियो आया सामने, नए कलर्स और सबसे पतले मॉडल की दिखी पहली झलक

Apple इस साल सितंबर में अपने नए और धमाकेदार iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है। लेकिन लॉन्च से पहले ही इंटरनेट पर इस सीरीज को लेकर कई दिलचस्प जानकारियां सामने आई हैं। न सिर्फ इसके फीचर्स, बल्कि इसके नए कलर वेरिएंट्स और मॉडल्स के बारे में भी बड़ी जानकारी सामने आई है।

अपडेटेड Aug 11, 2025 पर 1:52 PM
Story continues below Advertisement
iPhone 17 सीरीज का वीडियो आया सामने

Apple इस साल सितंबर में अपने नए और धमाकेदार iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है। लेकिन लॉन्च से पहले ही इंटरनेट पर इस सीरीज को लेकर कई दिलचस्प जानकारियां सामने आई हैं। न सिर्फ इसके फीचर्स, बल्कि इसके नए कलर वेरिएंट्स और मॉडल्स के बारे में भी बड़ी जानकारी सामने आई है। सबसे खास बात यह है कि इस बार iPhone लाइनअप में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। यानी, जो लोग अब तक "Plus" मॉडल के आदी थे उन्हें इस बार सरप्राइज मिलेगा। क्योंकि चर्चा है कि iPhone 17 Air नाम का एक बिल्कुल नया मॉडल आने वाला है, जो अब तक का सबसे पतला iPhone हो सकता है।

iPhone 17 सीरीज के कलर ऑप्शन

दरअसल, मशहूर लीकर Majin Bu ने हाल ही में अपने X (पहले Twitter) अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कैप्शन दिया गया है कि ये iPhone 17 लाइनअप है। जिसमें नॉन प्रो मॉडल से लेकर प्रो मॉडल और सबसे पतला आईफोन भी टेबल पर रखा हुआ नजर आ रहा है। हालांकि, इस वीडियो ने फैन्स में एक्साइटमेंट दोगुना कर दिया है, क्योंकि इसमें सीरीज के सभी कलर ऑप्शन दिखाए गए हैं।


Macworld की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टेक जर्नलिस्ट फिलिपे एस्पोसिटो ने दावा किया है कि उन्हें एक इंटरनल डॉक्यूमेंट मिला है, जिसमें iPhone 17 सीरीज के सभी कलर वेरिएंट्स की जानकारी दी गई है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि इस बार सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हो सकता है।

iPhone 17

सबसे पहले रेगुलर iPhone 17 की बात करें तो इसमें Black और White जैसे क्लासिक कलर मिलेंगे ही, साथ ही चार नए कलर ऑप्शन भी मिलेंगे, जिनमें Black, White, Steel Gray, Green, Purple, Light Blue शामिल हो सकते हैं।

iPhone 17 Air

एयर मॉडल में Light Blue, iPhone 17 के कंपेयर में और भी लाइट होगा, जो MacBook Air के Sky Blue फिनिश जैसा हो सकता है। इस मॉडल को कंपनी Black, White, Light Blue, Light गोल्ड कलर में पेश कर सकती है।

iPhone 17 Pro

इस बार iPhone 17 Pro मॉडल में एक नया और अट्रैक्टिव Orange Colour देखने को मिल सकता है, जो इसका सबसे बड़ा हाइलाइट होगा। वहीं, इसका Dark Blue शेड काफी हद तक iPhone 15 Pro के Blue Titanium जैसा हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस मॉडल को पांच शानदार कलर Black, White, Grey, Dark Blue और Orange ऑप्शन्स में लॉन्च कर सकती है।

iPhone 17 Pro Max

iPhone 17 Pro Max के कलर ऑप्शंस iPhone 17 Pro जैसे ही रहेंगे, जिसमें Black, White, Grey, Dark Blue और Orange वेरिएंट शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें : 15 अगस्त से शुरू होगा FASTag Annual Pass, जानिए कैसे मिलेगा फायदा

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

Tags: #Apple

First Published: Aug 11, 2025 1:52 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।