Apple Event 2025: आज लॉन्च होगा iPhone 17 सीरीज, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव इवेंट
Apple Event 2025: Apple आज यानी 9 सितंबर, 2025 को अपना 'Awe Dropping' इवेंट आयोजित करेगा। इस इवेंट में कंपनी अपनी नई iPhone 17 सीरीज के साथ-साथ Apple Watch, AirPods Pro 3 जैसे कई प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है।
Apple Event 2025: आज लॉन्च होगा iPhone 17 सीरीज, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव इवेंट
Apple Event 2025: Apple आज यानी 9 सितंबर, 2025 को अपना 'Awe Dropping' इवेंट आयोजित करेगा। इस इवेंट में कंपनी अपनी नई iPhone 17 सीरीज के साथ-साथ Apple Watch, AirPods Pro 3 जैसे कई प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है। वहीं, इस नए iPhone 17 सीरीज में कई तरह के अपग्रेड्स देखने को भी मिल सकते हैं। इसके अलावा, इस इवेंट में iOS 26 को भी रोल आउट किया जाएगा। बता दें कि Apple का यह इवेंट भारत में रात 10:30 बजे लाइव होगा।
कब और कैसे देखें लाइव इवेंट?
इवेंट का आयोजन Apple Park, Cupertino, California में होगा। भारत में यह लॉन्च 9 सितंबर रात 10:30 बजे (IST) से शुरू होगा। वहीं, USA में इसे 10:00 AM PT और 1:00 PM ET पर देखा जा सकेगा। यहां हम अन्य देशों की बात करें तो दुबई में रात 9:00 बजे (GST) और कनाडा में दोपहर 1:00 बजे ये इवेंट लाइव होगा।
अब सवाल उठता है कि इसे लाइव कैसे देखें। बता दें कि इवेंट को देखने के लिए Apple ने कई प्लेटफॉर्म ऑफर किए हैं। आप Apple के ऑफिशियल YouTube चैनल, Apple की वेबसाइट और Apple TV ऐप पर इसे देख सकते हैं। इसका मतलब है कि अगर आप Apple Park में मौजूद नहीं भी हैं, तो भी घर बैठे लाइव एक्सपीरियंस ले सकते हैं।
iPhone 17 सीरीज: किस समय-सीमा पर ध्यान देना है?
पिछले कुछ वर्षों में Apple के ट्रैक रिकॉर्ड के अनुसार, नीचे iPhone 17 के प्री-ऑर्डर, बिक्री और iOS 26 रिलीज की अनुमानित तारीखें दी गई हैं।
12 सितंबर से iPhone 17 के प्री-ऑर्डर शुरू होंगे, क्योंकि Apple आमतौर पर iPhone लॉन्च इवेंट के दौरान हफ्ते में आने वाले शुक्रवार को प्री-ऑर्डर शुरू करता है, जिससे पता चलता है कि iPhone 17 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर जल्द ही शुरू हो जाएंगे।
19 सितंबर से iPhone 17 की बिक्री शुरू होगी
अगर प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू होते हैं, तो iPhone 17 आधिकारिक तौर पर शुक्रवार, 19 सितंबर को बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि iPhone की वास्तविक बिक्री प्री-ऑर्डर की घोषणा के अगले शुक्रवार से शुरू होती है।
15 सितंबर को iOS 26 अपडेट रिलीज होगा
ऐतिहासिक रूप से, Apple iPhone इवेंट के बाद पहले सोमवार को iOS अपडेट जारी करता रहा है, जिसका मतलब है कि iOS 26 15 सितंबर को आ सकता है।
iPhone 17 Series
Apple की इस नई सीरीज में कंपनी पिछले साल की तरह चार नए मॉडल पेश करेगी। हालांकि, इस बार कंपनी अपना Plus मॉडल नहीं उतारेगी। इसकी जगह एप्पल iPhone 17 Air को पेश करेगा, जो कंपनी का अब तक का सबसे पतला आईफोन होगा। iPhone 17 और iPhone 17 Air के अलावा कंपनी iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max भी पेश करेगी। iPhone 17 का डिजाइन पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 16 की तरह ही होगा। वहीं, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air एक जैसे डिजाइन के साथ आ सकते हैं।
कितनी होगी कीमत?
पिछले दिनों लीक हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple अपनी इस नई सीरीज को पिछले साल के मुकाबले करीब 50 डॉलर यानी लगभग 4,000 रुपये महंगे में लॉन्च कर सकती है। iPhone 17 को 84,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, iPhone 17 Air को 1,09,900 रुपये, iPhone 17 Pro को 1,24,900 रुपये और iPhone 17 Pro Max को 1,64,900 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है।
क्या होगा नया?
iPhone 17 सीरीज में डिस्प्ले से लेकर कैमरे तक में कई अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं। इस साल लॉन्च होने वाले सभी iPhone मॉडल OLED डिस्प्ले के साथ आ सकते हैं, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। वहीं, इस बार 17 सीरीज में पिछले मॉडल के मुकाबले बड़ी बैटरी मिल सकती है। Pro मॉडल में 5100mAh तक की बैटरी दी जा सकती है, जो अब तक लॉन्च हुए सभी आईफोन मॉडल के मुकाबले बड़ी होगी।