Smartphone fast charging: आज के समय में स्मार्टफोन का उपयोग ज्यादा बढ़ गया है। चाहे पढ़ाई हो या नौकरी हर जगह स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ गई है। अगर एक शब्द में कहें तो स्मार्टफोन मानव जीवन का सबसे अहम हिस्सा बन गया है। इसमें दिए जा रहे AI फीचर्स मानव जीवन के कार्य को आसान बना रहे हैं। इसलिए इसका उपयोग तेजी से बढ़ रहा है, जिस वजह से मोबाइल कंपनियां स्मार्टफोन को जल्दी चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जिंग की भी व्यवस्था कर रही हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि फास्ट चार्जिंग से आपके स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ कम हो सकती है? अगर नहीं, तो आज हम इसकी जानकारी डिटेल में देंगे। चलिए जानते हैं...
फास्ट चार्जिंग बैटरी पर कैसे करती है असर?
दरअसल, जब भी आप फास्ट चार्जिंग से फोन चार्ज करते हैं तो बैटरी में तेजी से हाई वोल्टेज करंट सप्लाई होता है, जिससे बैटरी के अंदर का तापमान बढ़ जाता है। अगर आप लगातार हाई स्पीड चार्जिंग का इस्तेमाल करते हैं, तो इसका असर बैटरी के अंदर मौजूत इलेक्ट्रोलाइट्स पर पड़ सकता है, जिस वजह से आपके फोन की बैट्री जल्दी खराब हो सकती है।
ज्यादा गर्म होने पर खराब हो सकती है बैटरी?
पुराने स्मार्टफोन्स इस समस्या से ज्यादा प्रभावित थे, क्योंकि हीट मैनेजमेंट सिस्टम कमजोर होने की वजह से वे जल्दी गर्म हो जाते थे। लेकिन अब नई तकनीक के साथ कंपनियां फोन्स में एडवांस्ड थर्मल लेयर और बेहतर कूलिंग सिस्टम दे रही हैं, जिससे बैटरी का तापमान बना रहता है। ऐसे में फास्ट चार्जिंग से तुरंत कोई नुकसान नहीं होता, हालांकि इसे रोजाना लंबे समय तक इस्तेमाल करने से बैटरी की परफॉर्मेंस समय के साथ घट सकती है।
रोजाना फास्ट चार्जिंग करने से क्या होता है?
अगर आप रोजाना अपने मोबाइल को फास्ट चार्जिंग से चार्ज करते हैं, तो बैटरी पर लगातार थर्मल और वोल्टेज का दवाब पड़ता है, जिससे उसकी बैटरी लाइफ तेजी से कम हो सकती है। बैटरी की लाइफ बढ़ाने के लिए, आप सेटिंग्स में जाकर फास्ट चार्जिंग को डिसेबल कर दें और इसे तब इस्तेमाल करें जब आपको वाकई फोन को जल्दी चार्ज करने की जरूरत हो।