रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं सालाना जनरल मीटिंग (AGM) में रिलायंस जियो इन्फोकॉम के अध्यक्ष आकाश अंबानी ने कहा कि, JioHotstar की शुरुआत भारत के मीडिया जगत के लिए एक बड़ा बदलाव साबित हुआ। कुछ ही महीनों में कंपनी ने कंटेंट, AI और टेकनोलॉजी का उपयोग करके कहानियों को पेश करने और देखने का तरीका बदल दिया है।
दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म
JioHotstar फिलहाल 3.2 लाख घंटे से ज़्यादा कंटेंट उपलब्ध कराता है, जो अगले दो बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के कुल कंटेंट से छह गुना ज्यादा है। हर साल इसमें 30,000 से अधिक घंटे का नया कंटेंट भी जुड़ता है। कंपनी के एडवांस AI टूल और टेकनॉलजी दर्शकों को बेहतर अनुभव दे रहे हैं। इसी वजह से जियोस्टार का मीडिया और एंटरटेनमेंट बिजनेस अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन कर रहा है।
60 करोड़ से ्ज्यादा यूजर्स
जियो हॉटस्टार ऐप के लॉन्च के सिर्फ तीन महीनों में ही 60 करोड़ से ज़्यादा लोग इससे जुड़ गए, जिनमें 7.5 करोड़ से अधिक कनेक्टेड टीवी यूजर्स भी शामिल हैं। 30 करोड़ पेमेंट करने वाले यूजर्स के साथ, जियो हॉटस्टार अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बन गया है और यह पूरी तरह भारत में बना है। यह उपलब्धि भारतीय बाज़ार की अपार संभावनाओं को दिखाती है। टीवी बाज़ार में 34% हिस्सेदारी के साथ, जो अगले तीन नेटवर्क मिलाकर भी उससे ज़्यादा है, कंपनी का लक्ष्य है कि मोबाइल, टीवी और कनेक्टेड डिवाइसों के ज़रिए एक अरब स्क्रीन तक पहुँचा जाए।
जियोस्टार अलग-अलग प्लेटफ़ॉर्म और देशों में अपने विस्तार की योजना बना रहा है। रिलायंस जियो इन्फोकॉम के अध्यक्ष आकाश अंबानी ने कहा, “हमने जियो हॉटस्टार के जरिए ऐसा अनुभव तैयार किया है जिसमें बेहतरीन कंटेंट, सॉफ़्टवेयर और AI का मेल है। हमारा मकसद हमेशा सीमाओं से आगे बढ़ना और अपने यूजर्स को और बेहतर अनुभव देना है।”
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।