Type C Charger Cable: आज के समय में USB Type-C चार्जर लगभग हर डिवाइस की जरूरत बन चुका है। स्मार्टफोन ही नहीं, बल्कि अब कंपनियां लैपटॉप्स के साथ भी टाइप-C चार्जर देने लगी हैं। लैपटॉप, मोबाइल, वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर, ईयरबड्स और कई अन्य डिवाइस में USB-C पोर्ट का इस्तेमाल आम हो गया है। यह न सिर्फ चार्जिंग बल्कि डेटा ट्रांसफर के लिए भी काम आता है। हालांकि, यह समझना जरूरी है कि हर USB-C पोर्ट या केबल एक जैसी क्वालिटी नहीं देती। अलग-अलग केबल्स और पोर्ट्स में चार्जिंग की स्पीड और डेटा ट्रांसफर की क्षमता अलग हो सकती है। इसलिए अगर आप नया टाइप-C चार्जर या केबल खरीदने का सोच रहे हैं तो कुछ अहम बातों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है।
USB का पूरा नाम यूनिवर्सल सीरियल बस है। इसका लेटेस्ट वर्जन टाइप-C आज सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला USB कनेक्शन बन चुका है। USB-C दरअसल एक कनेक्शन पोर्ट है, जिसका इस्तेमाल डिवाइस को चार्ज करने और डेटा ट्रांसफर करने दोनों के लिए किया जाता है। इसे USB इम्प्लीमेंटर्स फोरम (USB-IF) ने विकसित किया है, जिसमें Apple, Intel, Microsoft और Samsung जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे किसी भी दिशा से ऊपर या नीचे आसानी से प्लग किया जा सकता है। जबकि पुराने USB केबल्स में डायरेक्शन देखकर ही कनेक्शन लगाना पड़ता था।
USB-C केबल की चार्जिंग स्पीड?
USB-C का सबसे बड़ा फायदा इसकी यूनिवर्सलिटी है। एक ही चार्जर और केबल से आप अपने कई गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट या ईयरबड्स को चार्ज कर सकते हैं। हालांकि, हर USB-C केबल की चार्जिंग स्पीड अलग-अलग होती है। कुछ प्रीमियम केबल्स 240 वॉट तक पावर सपोर्ट करती हैं, जो बड़े डिवाइस जैसे लैपटॉप को तेजी से चार्ज करने के लिए पर्याप्त है। वहीं, ईयरबड्स के साथ मिलने वाली फ्री केबल अक्सर केवल 20 वॉट तक ही चार्ज कर पाती है, जो काफी धीमी मानी जाती है।
इसके अलावा, हर डिवाइस के हिसाब से अलग-अलग चार्जिंग केबल आती है। कुछ केबल्स सिर्फ चार्जिंग के लिए होती हैं, जबकि हाई-स्पीड डेटा ट्रांसफर के लिए अलग केबल्स का इस्तेमाल करना पड़ता है। यही वजह है कि USB-C केबल चुनते समय उसकी चार्जिंग क्षमता और डेटा ट्रांसफर रेट को समझना बेहद जरूरी है।
केबल खरीदने से पहले इन बातों का दें ध्यान
अगर आप मोबाइल चार्जर के लिए USB-C केबल खरीद रहे हैं तो आपको उसके चार्जिंग वाट के हिसाब से केबल खरीदनी होगी। अपने डिवाइस के मैनुअल में देखें कि वह कितनी पावर सपोर्ट करता है। फिर उतनी ही पावर का केबल खरीदें। उदाहरण के लिए अगर आपका चार्जर 50W है, तो कम से कम 50W सपोर्ट करने वाली केबल लें। केबल खरीदते वक्त भरोसेमंद ब्रांड को चुने जैसे- Samsung, Apple, या Vivo। कभी-कभी ऐसा होता है कि पैसे बचाने के चक्कर में लोग सस्ती और बिना ब्रांड की केबल खरीद लेते हैं जो डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकता है। बता दें कि जब भी केबल लें हमेशा USB-IF सर्टिफिकेशन वाली लें क्योंकि यह सुरक्षित होती है। पैकेजिंग पर सर्टिफिकेशन लोगो जरूर देखें।
मॉनिटर से जोड़ने वाली केबल
अगर आप अपनी USB-C केबल को लैपटॉप या किसी डिवाइस को मॉनिटर से जोड़ने के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि वह वीडियो सिग्नल सपोर्ट करती हो। इसके लिए कम से कम USB 3.2 Gen 2 या उससे बेहतर रेटिंग वाली केबल की जरूरत पड़ती है, क्योंकि साधारण USB-C केबल सिर्फ चार्जिंग या बेसिक डेटा ट्रांसफर तक ही सीमित होती हैं और वीडियो आउटपुट सपोर्ट नहीं करतीं।
अगर आपके पास थंडरबोल्ट डिवाइस जैसे MacBook या हाई-एंड लैपटॉप है जिसका आप इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए Thunderbolt 4 या Thunderbolt 5 सपोर्ट करने वाली केबल चुनना जरूरी है। ये केबल्स न सिर्फ 240W तक की पावर डिलीवर करती हैं बल्कि 40 से 80Gbps तक की हाई-स्पीड डेटा ट्रांसफर भी देती हैं। हालांकि, ये केबल्स साधारण USB-C केबल्स की तुलना में महंगी होती हैं, लेकिन हाई-एंड डिवाइस की परफॉर्मेंस और फंक्शनैलिटी को पूरी तरह से सपोर्ट करने के लिए इनका इस्तेमाल बेहद जरूरी है।