अगर आप WhatsApp पर अपनी चैटिंग्स की प्राइवेसी को लेकर चिंता में रहते हैं कि कहीं आपके चैट्स को कोई दूसरा व्यक्ति ने पढ़ ले, तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। दरअसल, जिस तरह से WhatsApp ने अपनी ऐप में यह व्यवस्था की है कि भेजे गए मैसेजेस आपके और रिसीव करने वाले के बीच ही रहें, उसी तरह से उसने कुछ ऐसे फीचर्स भी दिए हैं जिससे ऐप के बाहर भी कोई आपके मैसेजेस को पढ़ न पाए। अगर आप चाहते हैं कि आपके प्राइवेट चैट्स पूरी तरह से सेफ रहें, तो आप WhatsApp चैट्स से जुड़े जरूरी सिक्योरिटी फीचर्स को ऑन कर सकते हैं। मान कर चलें कि इससे आपके WhatsApp की सुरक्षा Z+ लेवल की हो जाएगी। चलिए इन सेटिंग्स के बारे में डिटेल में जानते हैं।
अगर आप नहीं चाहते की आपका कोई प्राइवेट चैट WhatsApp पर पढ़े तो इसके लिए सबसे पहले ऐप लॉक फीचर को ऑन करन होगा। यह आपकी चैट्स को पूरी तरह सुरक्षित रखता है। मतलब एक तरह से कहें तो यह सुरक्षा की पहली लेयर की तरह काम करता है। अगर आपकी गैर मौजूदगी में कोई आपकी चैट्स पढ़ने के लिए ऐप खोलता है तो उससे पासवर्ड मांगता है, जो पिन, फिंगर प्रिंट, फेस अनलॉक के रूप में हो सकता है। इस ऑप्शन को आप WhatsApp की सेटिंग्स>प्राइवेसी> में जाकर इनेबल कर सकते हैं। इसे ऑन करने पर यह आपको एक बार अपना फेस, फिंगरप्रिंट या फोन का पासकोड कंफर्म करने के लिए कहेगा। इसके बाद आप चुन सकते हैं कि आप WhatsApp को बंद के तुरंत बाद लॉक करना चाहते हैं या कुछ देर बाद।
चैट्स की सुरक्षा का दूसरा लेवल
अब हम आपको बताते हैं चैट्स की सुरक्षा के बारे में। जिस तरह से आप पूरे WhatsApp पर लॉक लगा सकते हैं, उसी तरह आप अलग-अलग चैट्स को भी लॉक कर सकते हैं। लॉक करने के बाद यह चैट्स आपकी नॉर्मल चैट की लिस्ट में दिखाई नहीं देगी। लेकिन जब आप चैट्स खोलेंगे और फिर उसे नीचे की ओर खिचेंगे तो आपको लॉक्ड चैट्स का विकल्प दिखाई देगा। इस पर टैप करने के बाद आप अपनी लॉक की गई चैट्स को देख पाएंगे। इस फीचर को ऑन करने के लिए आपको उस चैट पर कुछ देर टैप करके रखना होगा। इसके बाद दिखने वाले ऑप्शन्स में से आपको Lock Chat के ऑप्शन पर टैप करना होगा। इसके साथ ही आपकी चैट लॉक हो जाएगी। इसके बाद आपकी चैट को कोई हैक भी कर ले तो वह आपकी लॉक की हुई चैट को नहीं पढ़ पाएगा।
WhatsApp ने चैट्स को छिपाने के लिए एक और जबरदस्त फीचर दिया है। इसकी मदद से जो लॉक की हुई चैट्स हैं वो भी नहीं दिखेंगी, और इसको एक्सेस करने के लिए आपको एक खास पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। आप अपनी प्राइवेट चैट्स को और भी सुरक्षित बनाने के लिए पासवर्ड सेटअप करते समय इमोजी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इससे आपका पासवर्ड और मुश्किल हो जाएगा। इस फीचर को ऑन करने के लिए पहले लॉक्ड चैट्स फोल्डर में जाएं। फिर दाईं ओर दिख रहे सेटिंग्स ऑप्शन पर टैप करके चैट्स के लिए एक सीक्रेट कोड सेट करें। इसके बाद जब भी आप WhatsApp के सर्च बार में वह सीक्रेट कोड टाइप करेंगे, तो सिर्फ वही लॉक्ड चैट दिखाई देगी, जिसके लिए आपने कोड सेट किया है।