ChatGPT बनाने वाली मशहूर कंपनी OpenAI अब भारत में अपना पहला ऑफिस खोलने जा रहा है। ये ऐलान ऐसे वक्त किया गया है, जब दुनिया भर में जेनएआई (Generative AI) की मांग और निवेश लगातार बढ़ रहे हैं। साल 2022 में चैटजीपीटी की लॉन्चिंग ने एआई तकनीक और उससे जुड़े ऐप्स की दुनिया में एक बड़ा बदलाव ला दिया था। अब OpenAI भारत में अपने नए ऑफिस के लिए टैलेंटेड लोगों की भर्ती करने की तैयारी कर रहा है।
OpenAI ने खोले भारत में जॉब के मौके
बता दें कि ये सभी भर्तियां दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु के लिए हैं। इन तीनों पदों के लिए अलग-अलग योग्यता और जरूरी शर्तें तय की गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार OpenAI के करियर पेज पर जाकर अपनी पसंद की नौकरी चुन सकते हैं और "अभी आवेदन करें" पर क्लिक कर सकते हैं।
OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कहा, "भारत में अपना पहला ऑफिस खोलना और यहां की स्थानीय टीम बनाना हमारे लिए एक अहम कदम है। इससे हम देशभर में एडवांस AI को और आसान बना पाएंगे और भारत के लिए, भारत के साथ मिलकर AI का निर्माण करने के अपने वादे को आगे बढ़ा पाएंगे।"
भारत में कदम बढ़ा रहा है OpenAI
ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कहा कि वे "सितंबर में भारत आने को लेकर बेहद एक्साइडेट हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी खासतौर पर अपने उत्पाद को भारत में पहुंचाने पर ध्यान दे रही है। भारत में ऑफिस खोलना, सरकार के इंडिया एआई मिशन के स्पोर्ट का हिस्सा है। इसके जरिए OpenAI लाखों छात्रों, शिक्षकों, डेवलपर्स और प्रोफेशनल्स को बेहतर सर्विस दे पाएगा, जो पहले से ही इसके टूल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। भारत में नई यूनिट का रजिस्ट्रेशन हो चुका है और भर्तियां भी शुरू हो गई हैं।
बता दें कि भारत में ओपनएआई को कानूनी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ न्यूज आउटलेट्स और बिक पब्लिशर्स ने कंपनी पर आरोप लगाया है कि उसने उनके कंटेंट का बिना अनुमति इस्तेमाल करके चैटजीपीटी को दिया है। हालांकि, ओपनएआई ने किसी भी गलत काम से इनकार किया है। इसके बावजूद, भारत में चैटजीपीटी की लोकप्रियता तेज़ी से बढ़ रही है। पिछले एक साल में इसके विकली यूजर्स चार गुना से ज़्यादा बढ़ गए हैं। ओपनएआई के लिए भारत दुनिया के टॉप पांच डेवलपर मार्केट में शामिल है। साथ ही, दुनिया भर में चैटजीपीटी इस्तेमाल करने वाले छात्रों की सबसे बड़ी संख्या भारत में ही है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।