Credit Cards

ट्रेन निकलने से 15 मिनट पहले कैसे मिलेगा कन्फर्म टिकट, जानें

भारतीय रेलवे में टिकट मिलना हमेशा से एक बड़ी चुनौती रही है, खासकर जब आपकी यात्रा अचानक हो और तत्काल टिकट की जरूरत पड़े। ऐसे में यात्रियों की सहूलियत और उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिए एक बेहद खास सुविधा शुरू की है।

अपडेटेड Aug 09, 2025 पर 9:35 AM
Story continues below Advertisement
ट्रेन निकलने से 15 मिनट पहले कैसे मिलेगा कन्फर्म टिकट

भारतीय रेलवे में टिकट मिलना हमेशा से एक बड़ी चुनौती रही है, खासकर जब आपकी यात्रा अचानक हो और तत्काल टिकट की जरूरत पड़े। ऐसे में यात्रियों की सहूलियत और उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिए एक बेहद खास सुविधा शुरू की है। अब आप वंदे भारत ट्रेन के लिए टिकट डिपार्चर से महज 15 मिनट पहले भी ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। यह सुविधा उन यात्रियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, जिन्हें तुरंत सफर तय करना हो या जिनके पास पहले से टिकट बुक करने का समय न हो। फिलहाल यह सेवा साउथ रेलवे जोन में लागू की गई है, जिसमें तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के प्रमुख शहर शामिल हैं।

15 मिनट पहले कैसे बुक करें टिकट

साउथ रेलवे जोन ने इस रियल टाइम टिकट बुकिंग की सुविधा को शुरुआत में आठ वंदे भारत ट्रेनों के लिए जारी किया है, जो इस जोन के अंतर्गत आती हैं। टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले यात्रियों को IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर लॉगइन करना होगा। इसके बाद अपनी यात्रा से जुड़ी जानकारी जैसे बोर्डिंग स्टेशन, डेस्टिनेशन और डेट की जानकारी दर्ज करनी होती है और वंदे भारत एक्सप्रेस को चुनना होता है। इसके बाद उपलब्ध सीटों में से अपनी पसंदीदा क्लास, जैसे एग्जीक्यूटिव या चेयर कार का सिलेक्शन कर टिकट कन्फर्म करना होता है। अब आपको टिकट के लिए ऑनलाइन पेमेंट करना होगा जिसके बाद टिकट SMS, ईमेल और वॉट्सऐप पर मिल जाएगा।


किन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में उपलब्ध है ये सुविधा

  • 20631 मंगलुरु सेंट्रल - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल
  • 20632 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - मंगलुरु सेंट्रल
  • 20627 चेन्नई एग्मोर - नागरकोइल
  • 20628 नागरकोइल - चेन्नई एग्मोर
  • 20642 कोयंबटूर - बेंगलुरु छावनी
  • 20646 मंगलुरु सेंट्रल - मडगांव
  • 20671 मदुरै - बेंगलुरु छावनी
  • 20677 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल - विजयवाड़ा

रेलवे का कहना है कि यह सुविधा भारतीय रेलवे के पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) में हुए अपडेट के बाद शुरू हुई है। पहले वंदे भारत ट्रेन के बीच के स्टेशनों से टिकट बुकिंग की अनुमति नहीं थी, भले ही सीटें खाली होतीं। अब यह प्रतिबंध हटा दिया गया है, जिससे यात्री ट्रेन के बीच के स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन के प्रस्थान से 15 मिनट पहले टिकट बुक कर सकते हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में यह सुविधा अन्य ट्रेनों में भी मिल सकती है।

यह भी पढ़ें : iQOO TWS Air 3 Pro ईयरबड के साथ पावर बैंक लॉन्च, मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स, जानें कीमत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।