Nothing Phone (3) पर मिल रहा ₹32,000 का जबरदस्त डिस्काउंट, जानिए ऑफर की पूरी डिटेल

Nothing Phone 3: अगर आप एक प्रीमियम डिजाइन के साथ मिड रेंज सेगमेंट में स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो Amazon India आपके लिए Nothing Phone (3) पर जबरदस्त डिस्काउंट लेकर आया है। इस फोन पर आपको 32,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।

अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 8:47 AM
Story continues below Advertisement
Nothing Phone (3) पर मिल रहा ₹32,000 का जबरदस्त डिस्काउंट, जानिए ऑफर की पूरी डिटेल

Nothing Phone 3: अगर आप एक प्रीमियम डिजाइन के साथ मिड रेंज सेगमेंट में स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो Amazon India आपके लिए Nothing Phone (3) पर जबरदस्त डिस्काउंट लेकर आया है। इस फोन पर आपको 32,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। Nothing के इस फोन में AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट और 5,500mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसमें ट्रिपर कैमरा सेटअप भी दिया गया है। चलिए अब जानते हैं फोन की कीमत और ऑफर के बारे में डिटेल में।

Nothing Phone (3) की ऑफर डिटेल

Nothing Phone (3) के 12GB + 256GB वेरिएंट की असल कीमत 79,999 रुपये थी। जबकि Amazon India पर यह फोन 47,999 रुपये में लिस्टेड है। जो कि इसके ओरिजनल प्राइस से 32,000 रुपये कम है। इसके अलावा, Amazon बैंक ऑफर्स भी दे रहा है, जिससे अलग-अलग कार्ड्स पर और भी बचत की जा सकती है।


ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म आपको एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है, जिसके तहत आप 44,050 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। हालांकि, ये वैल्यू आपके पुराने फोन के ब्रांड, कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी। बायर्स चाहें तो EMI ऑप्शन भी चुन सकते हैं, जिसकी शुरुआत 2,327 रुपये प्रति माह से होती है।

Nothing Phone (3) के स्पेसिफिकेशन्स

Nothing Phone (3) में 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो HDR10+ सपोर्ट और 120Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आती है। ये अल्ट्रा-स्मूद विजुअल्स और शार्प कॉन्ट्रास्ट ऑफर करती है। इसकी ब्राइटनेश 4,500 निट्स, रिजॉल्यूशन 1260x2800 पिक्सल (1.5K) और इसका पिक्सल डेंसिटी 460 पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई) आस्पेक्ट रेशियो है। इस फोन को Corning Gorilla Glass 7i की प्रोटेक्शन मिली है, जिससे ये स्क्रैच और ड्रॉप रेजिस्टेंट है।

फोन को पावरफुल बनाने के लिए Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 16GB तक RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसमें 5,500mAh की बैटरी दी गई है जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। ये फोन Android 15 पर ऑपरेट होता है और इसमें 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है।

कनेक्टिविटी के लिए Nothing Phone 3 में Wi-Fi 7, GPS और NFC है। दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4G है। फोन में सेंसर की बात की जाएं तो एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कंपास/ मैगनेटोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

कैमरे की बात करें तो Nothing Phone (3) में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें मेन सेंसर, पेरिस्कोप लेंस और अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल हैं। फ्रंट में भी 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: OnePlus 15 भारत में 13 नवंबर को होगा लॉन्च, Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ मिलेगी 7,300mAh की बैटरी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।