OnePlus 15 5G: अगर आर स्मार्टफोन की तलाश में हैं तोय यह खबर आपके लिए हो सकती है, दरअसल, OnePlus आने वाले महीनों में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 5G लॉन्च करने की तैयारी में है। खास बात यह है कि OnePlus ने 14 मॉडल पूरी तरह से स्किप कर दिया है। दरअसल, चीन की संस्कृति में 4 अंक को अशुभ माना जाता है। इसलिए कंपनी सीधे OnePlus 15 लेकर आ रही है।