GTA 6: GTA 6 को 2026 का सबसे पॉपुलर अपकमिंग गेम कहा जा सकता है। लॉन्च होने के कुछ महीने पहले ही, यह गेम किसी न किसी लीक के कारण सुर्खियों में बना हुआ है। अब, इस गेम का सबसे चर्चित पहलू इसकी कीमत है। शुरुआत में, भारत में GTA 6 की कीमत कुछ ऐसी होगी जिसके लिए दर्शक तैयार नहीं होंगे। लीक के अनुसार, गेम में मिलने वाले सभी फीचर्स को देखते हुए, यह काफी हद तक जायज भी लगता है।