OnePlus 15R इसी हफ्ते होगा लॉन्च, मिलेगी 8,300mAh की सबसे बड़ी बैटरी, जानें कीमत

OnePlus 15R launch: OnePlus ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 से टेक मार्केट में हलचल मचा दी है, और अब कंपनी उसी जोश को आगे बढ़ाते हुए एक और दमदार डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी में है। इस बार बारी है OnePlus 15R की, जो इसी हफ्ते एंट्री लेने वाला है।

अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 4:30 PM
Story continues below Advertisement
OnePlus 15R इसी हफ्ते होगा लॉन्च, मिलेगी 8,300mAh की सबसे बड़ी बैटरी, जानें कीमत

OnePlus 15R launch: OnePlus ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 से टेक मार्केट में हलचल मचा दी है, और अब कंपनी उसी जोश को आगे बढ़ाते हुए एक और दमदार डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी में है। इस बार बारी है OnePlus 15R की, जो इसी हफ्ते एंट्री लेने वाला है। स्टाइलिश डिजाइन से लेकर पावरफुल परफॉर्मेंस, शानदार डिस्प्ले, लंबी बैटरी लाइफ और एडवांस कैमरा फीचर्स तक, यह स्मार्टफोन कई मामलों में यूजर्स को सरप्राइज देने वाला है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसके कुछ अहम फीचर्स से पर्दा उठा दिया है, जिससे इसकी एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। आइए जानते हैं OnePlus 15R से जुड़ी सभी जरूरी बातें…

OnePlus 15R की लॉन्च डेट और उपलब्धता

OnePlus 15R भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च होने वाला है। इसके साथ ही कंपनी नए OnePlus Pad Go 2 को भी पेश करेगी। लॉन्च के बाद आप इस डिवाइस को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon, OnePlus के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर और अन्य रिटेल पार्टनर्स से खरीद पाएंगे।


OnePlus 15R के स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus 15R में 6.83-इंच का LTPS OLED स्क्रीन मिल सकता है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट और 3,600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा। इस फोन में Qualcomm's Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है। साथ ही इस डिवाइस में 12GB RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इस फोन 8,300mAh की सबसे बड़ी बैटरी मिलने वाली है, जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी

कैमरे की बात करें तो OnePlus 15R में OIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony IMX906 प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है और साथ ही 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया जा सकता है।

OnePlus 15R की संभावित कीमत

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में OnePlus 15R के 12GB और 256 GB वेरिएंट की कीमत 45,000 रुपये से 49,000 रुपये के बीच हो सकती है। जबकि 12GB और 512GB वेरिएंट की की 52,000 रुपये तक हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Jio ने पेश किया Happy New Year 2026 प्लान, सिर्फ 103 रुपये में मिलेगा 5G डेटा और OTT का मजा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।