Jio Happy New Year 2026: रिलायंस जियो हर फेस्टिव सीजन में अपने यूजर्स के लिए नए प्लान और फायदे लेकर आता रहता है, और आने वाला नया साल भी इससे अलग नहीं है। अब कंपनी ने ‘Happy New Year 2026’ बंडल के तहत नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं, जिनमें कई फायदे दिए गए हैं। ये प्लान अलग-अलग तरह के यूजर्स के लिए बनाए गए हैं, ताकि हर यूजर को अपने अनुसार लाभ मिल सके। इस खास ऑफर की सबसे बड़ी खासियत जियो और गूगल की साझेदारी है, जिसके तहत ग्राहक गूगल के कई डिजिटल प्रोडक्ट्स मुफ्त में पा सकते हैं।
Jio Happy New Year 2026 प्लान: कीमत, फायदे और अन्य जानकारी
रिलायंस जियो फ्लेक्सी पैक: Jio Flexi Pack भारत में केवल 103 रुपये में उपलब्ध है। इसमें 28 दिनों की वैधता के साथ 5G और 4G हाई-स्पीड डेटा मिलता है। इस प्लान में यूजर्स कई एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स का लाभ उठा सकते हैं। इंटरनेशनल पैक में JioHotstar, Lionsgate, Discovery+ और FanCode शामिल हैं। हिंदी पैक में JioHotstar, Sony LIV और ZEE5 शामिल हैं। रीजनल पैक में Hoichoi, Kancha Lanka, Sun NXT और JioHotstar जैसे प्लेटफॉर्म्स शामिल हैं।
जियो सुपर सेलिब्रेशन मंथली प्लान: जियो सुपर सेलिब्रेशन मंथली प्लान 500 रुपये में उपलब्ध है और इसकी वैधता 28 दिनों की है। फिलहाल, इसमें प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड 5G डेटा, अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। साथ ही, इस प्लान में JioHotstar, YouTube Premium, FanCode, Hoichoi, Discovery+ जैसे कई OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस भी मिलता है। इतना ही नहीं, इस प्लान के साथ 18 महीने का Google Gemini Pro सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता है।
जियो हीरो एनुअल रिचार्ज प्लान: जियो का हीरो एनुअल रिचार्ज प्लान 3,599 रुपये में उपलब्ध है और इसकी वैधता पूरे 365 दिनों की है। इसमें प्रतिदिन 2.5 GB डेटा, 100 SMS, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलता है। इस प्लान में 18 महीने का Google Gemini Pro प्लान भी शामिल है।