फोन कॉल पर ‘हां’ कहना पड़ सकता है भारी, जानिए ‘Yes Scam’ क्या है और कैसे रहें सुरक्षित

Yes Scam: आज के इस डिजिटल दौर में जहां बैंकिंग और दूसरी फाइनेंशियल सेवाएं पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गई हैं, वहीं साइबर ठगी के तरीके भी लगातार बदलते जा रहे हैं। हाल के दिनों में एक नया फ्रॉड सामने आया है, जिसे ‘Yes Scam’ या Voice Recording Fraud कहा जा रहा है।

अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 7:42 AM
Story continues below Advertisement
फोन कॉल पर ‘हां’ कहना पड़ सकता है भारी, जानिए ‘Yes Scam’ क्या है और कैसे रहें सुरक्षित

Yes Scam: अगर आप किसी अनजान नंबर पर बात करते हुए ‘हां’ में जवाब देते हैं तो समझ लिजिए आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। जी हां, शायद ये बात आपको थोड़ी अजीब लगे लेकिन ये सच है। दरअसल, आज के इस डिजिटल दौर में जहां बैंकिंग और दूसरी फाइनेंशियल सेवाएं पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गई हैं, वहीं साइबर ठगी के तरीके भी लगातार बदलते जा रहे हैं। हाल के दिनों में एक नया फ्रॉड सामने आया है, जिसे ‘Yes Scam’ या Voice Recording Fraud कहा जा रहा है।

इस स्कैम के तहत ठग आपको अनजना नंबर से कॉल करते हैं और बेहद आसान सा सवाल पूछते हैं, जैस- “क्या आप मुझे सुन पा रहे हैं?”, “क्या आपका नाम XYZ है?” या “क्या यह सही समय है बात करने का?” ऐसे सवाल का जवाब लोग बिना सोचे-समझे ‘हां’ में दे देते हैं। यहीं से समस्या शुरू हो जाती है। ठग आपकी आवाज में बोले गए ‘हां’ को रिकॉर्ड कर लेते हैं।

ठग आपकी आवाज का कर सकते हैं गलत इस्तेमाल


ऐसे में ठग इस रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल आपकी पहचान साबित करने के लिए कर सकते हैं। जी हां, क्योंकि आज कई जगहों पर वॉइस ऑथेंटिकेशन की जरूरत पड़ती है, जहां केवल आवाज के जरिए ही किसी ट्रांजैक्शन या रिक्वेस्ट को मंजूरी मिल जाती है। इसी का फायदा उठाकर ठग आपके बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं, आपके नाम पर फर्जी अकाउंट खोल सकते हैं या यहां तक कि लोन भी ले सकते हैं।

सबसे खतरनाक और खास बात ये हैं कि कई मामलों में न तो OTP की जरूरत पड़ती है और न ही आपको किसी लिंक पर क्लिक करना होता है। सिर्फ आपकी आवाज ही आपके ठगी का जरिया बन सकती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अनजान नंबर से जब भी आपके पास कॉल आए तो ‘हां’ या ‘जी’ में जवाब न दें। कॉल के दौरान ऐसे शब्दों का इस्तेमाल आपके लिए घाटे का सौदा हो सकता है।

इन फ्रॉड कॉल से बचने के लिए जरूरी है कि आप अनजान नंबर से आए कॉल पर अपनी पर्सनल या बैंक से जुड़ी जानकारी शेयर न करें। अगर कॉल संदिग्ध लगे तो तुरंत कट कर दें। और सबसे खास बात यह है कि पूछे गए सवाल के जवाब में “कौन बोल रहा है?” या “आप क्या कहना चाहते हैं?” जैसे शब्दों का इस्तेमाल करें। साथ ही, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत अपने बैंक और संबंधित साइबर हेल्पलाइन को दें।

यह भी पढ़ें: अब घर बैठे ब्लॉक करें अपने ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।