OnePlus Pad 3 launch in India : OnePlus भारत में अपना नया टैबलेट OnePlus Pad 3 लॉन्च करने जा रहा है, जो कि पहले से ही अमेरिका और कुछ यूरोपीय बाजारों में उपलब्ध है। हालांकि लॉन्च के समय OnePlus ने भारत में इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी, लेकिन अब कंपनी ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि यह टैबलेट भारत में कब लॉन्च होगा। कंपनी ने बताया की OnePlus Pad 3 भारत में सितंबर महीने से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फिलहाल इसकी लॉन्च की तारीख और कीमत को लेकर अभी घोषणा नहीं की गई है।
कंपनी ने कंफर्म किया है कि यह टैबलेट भारत में Storm Blue और Frosted Silver कलर में पेश किया जाएगा। साथ ही इसमें दो स्टोरेज ऑप्शंस भी दिए जाएंगे। पहले वेरिएंट में 128GB RAM + 256GB स्टोरेज मिलेगा। वहीं दूसरे वेरिएंट में 16GB RAM + 512GB स्टोरेज मिलेगा।
OnePlus Pad 3 के खास फीचर्स
अब बात करते हैं OnePlus Pad 3 के उन फीचर्स की, जो इसे एक प्रीमियम टैबलेट बनाते हैं। इस डिवाइस में Snapdragon 8 Elite SoC प्रोसेसर दिया गया है, जो परफॉर्मेंस के मामले में बेहद पावरफुल है। यह टैबलेट Android 15 पर आधारित OxygenOS 15 पर काम करता है, जो यूजर्स को एक स्मूथ और कस्टमाइज्ड एक्सपीरियंस देता है।
डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 13.2 इंच की बड़ी 12-बिट LCD स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3392x2400 पिक्सल है। यह स्क्रीन 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, जिससे स्क्रॉलिंग और वीडियो प्लेबैक बेहद स्मूद लगता है। आसान शब्दों में कहें तो, इस टैबलेट की स्क्रीन न सिर्फ बड़ी है, बल्कि इसमें देखने का अनुभव भी शानदार रहेगा।
मिलती है फटाफट चार्ज होने वाली बैटरी
ब्रांड ने OnePlus Pad 3 में 12,140mAh की बैटरी दी है, जो कि 80W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। मतलब यह कि टैब फटाफट चार्ज हो जाएगा। वहीं, कैमरे की बात करें तो बैक में 13MP का कैमरा और सेल्फी के लिए 8MP कैमरा का दिया गया है। कुल मिलाकर OnePlus Pad 3 उन यूजर्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है जो एक ऐसा टैबलेट ढूंढ रहे हैं जिसमें दमदार प्रोसेसर, शानदार डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और बढ़िया कैमरा मिले। अब देखना ये है कि भारत में कंपनी इस टैब की कीमत कितनी तय करती है।