Oppo A6 Pro 4G: अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, Oppo ने वियतनाम में A6 Pro 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। ये Oppo A6 सीरीज का नया एडिशन है। इस सीरीज में अभी तक Oppo A6 Pro 5G, Oppo A6 GT और Oppo A6i जैसे 5G मॉडल ही शामिल थे। नए हैंडसेट में 6.57-इंच Full-HD+ AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Helio G100 चिपसेट और 7,000mAh की बैटरी दी गई है। अब चलिए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानते हैं।