Credit Cards

Oppo A6 Pro 4G: Oppo ने लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन, मिलेगी 7000mAh बैटरी और बेहतरीन फीचर्स

Oppo A6 Pro 4G: Oppo ने वियतनाम में A6 Pro 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। ये Oppo A6 सीरीज का नया एडिशन है। इस सीरीज में अभी तक Oppo A6 Pro 5G, Oppo A6 GT और Oppo A6i जैसे 5G मॉडल ही शामिल थे। इस नए हैंडसेट में 6.57-इंच Full-HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ बेहतरीन फीचर दिए गए हैं।

अपडेटेड Sep 24, 2025 पर 12:55 PM
Story continues below Advertisement
Oppo ने लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन, मिलेगी 7000mAh बैटरी और बेहतरीन फीचर्स

Oppo A6 Pro 4G: अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, Oppo ने वियतनाम में A6 Pro 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। ये Oppo A6 सीरीज का नया एडिशन है। इस सीरीज में अभी तक Oppo A6 Pro 5G, Oppo A6 GT और Oppo A6i जैसे 5G मॉडल ही शामिल थे। नए हैंडसेट में 6.57-इंच Full-HD+ AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Helio G100 चिपसेट और 7,000mAh की बैटरी दी गई है। अब चलिए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानते हैं।

Oppo A6 Pro 4G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

  • Oppo A6 Pro 4G Android 15-बेस्ड ColorOS 15 पर रन करता है। इसमें 6.57-इंच Full-HD+ (1,080×2,372 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 1,400 nits तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है। डिस्प्ले पर AGC DT-Star D+ प्रोटेक्शन है। फोन में 7,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसमें 80W फास्ट चार्जिंग और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट है।
  • फोन MediaTek Helio G100 चिपसेट पर चलता है, जिसे 8GB LPDDR4x RAM के साथ पेयर किया गया है। इसमें 128GB और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, Wi-Fi, Bluetooth 5.4, GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट मौजूद है।
  • सिक्योरिटी के लिए Oppo A6 Pro 4G में इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन को डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP69 रेटिंग मिली है। इसका डायमेंशन 158.20×75.02×8.00mm है और वजन लगभग 188 ग्राम है।
  • फोन में SuperCool VC सिस्टम दिया गया है, जिसमें 4,300 sq mm का बड़ा वेपर कूलिंग चेंबर शामिल है। इसके अलावा, इसमें AI GameBoost 2.0 तकनीक मौजूद है, जो यूजर के प्ले स्टाइल के अनुसार ग्राफिक्स को और स्मूद बनाती है, रिस्पॉन्स टाइम को तेज करती है और गेमिंग एक्सपीरियंस को पूरी तरह पर्सनलाइज करती है।
  • कैमरे की बात करें तो Oppo A6 Pro 4G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2 MP मोनोक्रोम सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 MP का कैमरा दिया गया है।

Oppo A6 Pro 4G की कीमत और कलर ऑप्शन


Oppo A6 Pro 4G के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत वियतनाम में VND 8,290,000 (लगभग 27,900 रुपये) रखी गई है। फोन को चार कलर ऑप्शन Coral Pink, Lunar Titanium, Rosewood Red and Stellar Blue में लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़ें: त्योहारों की सेल का मजा खराब कर सकते हैं स्कैमर्स, जानें कैसे बचें

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 24, 2025 12:36 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।