Credit Cards

त्योहारों की सेल का मजा खराब कर सकते हैं स्कैमर्स, जानें कैसे बचें

अब, 22 सितंबर को जीएसटी 2.0 सुधार लागू होने के साथ, जो कि नवरात्रि के पहले दिन के साथ मेल खाता है, ग्राहक कम करों का लाभ उठा सकते हैं और अपनी त्योहार की खरीदारी को और भी रोमांचक बना सकते हैं। लेकिन इसी मौसम में साइबर अपराध और फिशिंग गतिविधियों में भी वृद्धि दर्ज किया जाता है।

अपडेटेड Sep 24, 2025 पर 10:35 AM
Story continues below Advertisement
त्योहारों की सेल का मजा खराब कर सकते हैं स्कैमर्स, जानें कैसे बचें

त्योहारी सीजन में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की खरीदारी होती है। अब, 22 सितंबर को जीएसटी 2.0 सुधार लागू होने के साथ, जो कि नवरात्रि के पहले दिन के साथ मेल खाता है, ग्राहक कम करों का लाभ उठा सकते हैं और अपनी त्योहार की खरीदारी को और भी रोमांचक बना सकते हैं। लेकिन इसी मौसम में साइबर अपराध और फिशिंग गतिविधियों में भी वृद्धि दर्ज किया जाता है। इसलिए, खरीदारों को सतर्क रहने की जरूरत है।

फेस्टिव सीजन सेल्स: धोखाधड़ी का बढ़ता खतरा

स्कैमर्स त्योहारों की सेल्स का फायदा उठाकर खरीदारों को निशाना बनाते हैं। वे नकली वेबसाइट्स, फिशिंग लिंक, फ्रॉड वाले QR कोड और फर्जी मैसेज का सहारा लेते हैं। उत्पादों का समर्थन करने वाले इन्फ्लुएंसर्स या नकली ग्राहक सहायता नंबरों के डीपफेक भी इस दौरान अधिक नियमित हो जाते हैं। इस खतरे की गंभीरता को McAfee Labs की जुलाई 2025 की रिपोर्ट में उजागर किया गया था, जिसमें पाया गया कि उस समय 36,000 से ज्यादा फेक Amazon साइट्स और 75,000 फर्जी मैसेज सामने आए थे।


सुरक्षित ऑनलाइन शॉपिंग के लिए टिप्स

  • केवल आधिकारिक वेबसाइटों या वेरिफाइड ऐप्स से ही खरीदारी करें।
  • ईमेल, मैसेज या सोशल मीडिया पर आए संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।
  • भुगतान करने से पहले URL और सिक्योरिटी सर्टीफिकेट (https://) को जरूर चेक करें।
  • बहुत ज्यादा डिस्काउंट ऑफर्स से – ये स्कैमर्स की चाल हो सकती है।
  • डिलीवरी की जानकारी केवल रजिस्टर्ड कंपनी की वेबसाइट या ऐप से ही प्राप्त करें।
  • किसी भी व्यक्ति के साथ UPI पिन या बैंक डिटेल्स शेयर न करें।
  • Quick Heal AntiFraud जैसे सिक्योरिटी टूल्स का इस्तेमाल करें, ताकि खतरनाक लिंक और छिपे हुए थ्रेट्स को पहचाना जा सके।
  • सॉफ्टवेयर को समय-समय पर अपडेट करते रहें और मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) हमेश ऑन रखें।

कुछ छुट्टियों के दौरान होने वाले घोटालों से सावधान रहें

  • फिशिंग साइट्स: घोटालेबाज फाइनेंशियल जानकारी हासिल करने के लिए आकर्षक डील्स देने वाले नकली स्टोर बनाते हैं। केवल विश्वसनीय स्रोतों का ही इस्तेमाल करें और कभी भी अनवेरिफाइड साइट्स पर क्रेडिट कार्ड नंबर न डालें।
  • मैलिशियस ग्रीटिंग कार्ड्स: छुट्टियों के दौरान इलेक्ट्रॉनिक ग्रीटिंग कार्ड मिलना आम बात है, लेकिन कुछ ई-कार्ड में मैलवेयर हो सकता है। अनजान लोगों से आए या गलत जानकारी वाले कार्ड्स को तुरंत डिलीट कर दें।
  • फेक शिपिंग नोटिफिकेशन्स: स्कैमर्स खुद को मशहूर कूरियर कंपनियों का कर्मचारी बताकर ईमेल भेजते हैं, और आपको बताते हैं कि आपके पास एक पार्सल है। ये ईमेल आपको व्यक्तिगत जानकारी देने या मैलवेयर इंस्टॉल करने के लिए धोखा देने की कोशिश करते हैं। हमेशा डिलीवरी की जानकारी  कंपनी की आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से ही चेक करें और अनचाहे ईमेल के किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।
  • मिस्ड पैकेज स्कैम्स: फर्जी मैसेज भेजकर आपको बताते हैं कि आपका पार्सल डिलीवर नहीं हो पाया। इस बहाने संवेदनशील जानकारी चुराई जाती है। ऐसे मामलों में हमेशा आधिकारिक तरीके से ही डिलीवरी की पुष्टि करें।
  • सोशल मीडिया फ्रॉड्स: फर्जी कॉन्टेस्ट या कूपन आमतौर पर व्यक्तिगत जानकारी मांगते हैं या डिवाइस में मैलवेयर डाल देते हैं। ऐसे ऑफर से सावधान रहें जो सच होने से बहुत ज्यादा आकर्षक लगते हैं।

यह भी पढ़ें: गूगल का सर्च लाइव फीचर! कठिन मैथ इक्वेशन हो या फिर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट में खराबी, कैमरा पॉइंट करते ही तुरंत बता देगा AI

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 24, 2025 10:24 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।