Oppo Find X9 Pro specifications : OPPO जल्द ही अपनी Find X9 Pro सिरीज को लॉन्च करने वाला है। इस सिरीज से जुड़े कई लीक्स पहले भी सामने आ चुके हैं, और अब हाल ही में OPPO Find X9 Pro स्पेसिफिकेशंस की जानकारी एक चीनी टिप्स्टर ने शेयर की है। जानकारी के अनुसार, इस स्मार्टफोन में पिछले वर्जन की तुलना में अधिक कैपेसिटी वाली बैटरी दी जा सकती है। इसमें 6.78-inch का OLED LTPO डिस्प्ले देखने को भी मिल सकता है। आइए इस फोन के लीक हुए स्पेसिफिकेशंस के बारे में डिटेल से जानते हैं।
कैमरे की बात करें तो इस फोन में अल्ट्रा सोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। फोन के बैक पैनल पर लेफ्ट साइड में ऊपर की तरफ कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है, जिसमें हमें 50MP प्राइमरी और 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ 200MP का Samsung HP5 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा देखने को मिलेगा। इस स्मार्टफोन की कैमरा यूनिट में 10x Zoom क्वालिटी मिल सकती है।
Oppo Find X9 Pro कब तक होगा लॉन्च?
पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोन को चीन में इस साल अक्टूबर महीने में लॉन्च किया जा सकता है, उसके बाद भारत में फोन की एंट्री हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने ऑफिशियली जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन जल्द ही कंपनी इसके फीचर्स या लॉन्च से संबंधित जानकारी भी शेयर कर सकती है।